Relationship Issues । रिश्ते में रहते हुए भी किसी दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो जाते हैं लोग, क्यों?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2023

हर किसी की अपनी-अपनी शारीरिक जरूरते हैं और इन्हीं के हिसाब से लोग अन्य लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं। शारीरिक जरुरत पूरी करने के लिए किसी की तरफ आकर्षित होना आम बात है। लेकिन अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और पार्टनर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की तरफ शारीरिक रूप से आकर्षित हो रहे है तो ये चिंता की बात हो सकती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है? क्यों रिश्ते में होते हुए भी लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ शारीरिक आकर्षण हो जाता है? आमतौर पर जब वर्तमान रिश्ते से लोगों की जरूरते पूरी नहीं हो रही होती हैं तब वह दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित होने लगते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में किसी की तरफ शारीरिक रूप से आकर्षित होने के पीछे के कारण बता रहे हैं। इन कारणों को समझे और पार्टनर के साथ मिलकर अपने रिश्ते पर काम करें।


किसी बात को लेकर रिश्ते में तनाव है

कई बार अनसुलझे तनाव रिश्ते में खटाश पैदा कर देते हैं। इनकी वजह से बहुत से लोग अस्थायी रूप से किसी और व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। बता दें, रिश्ते में खटाश आने से प्यार कम हो जाता है, जिसकी वजह से लोग किसी और की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। अगर वक्त पर चीजें संभाली नहीं जाएं तो ये आकर्षण रिश्ता खत्म कर सकता है। इसलिए पार्टनर के साथ बैठकर अपने अनसुलझे तनावों को सुलझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको अपना शारीरिक आकर्षण नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Tips To Fix A Broken Marriage । टूटती शादी को बचाना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं


एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता रहे हैं

पार्टनर के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताना दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित होने की वजह हो सकती है। जब आप पार्टनर के साथ समय बिताना कम कर देते हैं तब उनके लिए आपका प्यार धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसलिए पार्टनर के साथ समय बिताने पर ध्यान दें। ऐसा करने से आपको रिश्ते में खोया हुआ प्यार फिर से मिल जायेगा और आपका किसी अन्य व्यक्ति की ओर आकर्षण खुद ब खुद कम हो जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । टॉक्सिक रिश्ते को देना चाहते हैं एक आखिरी मौका? इन टिप्स की मदद से शायद बात बन जाए


आप अपने रिश्ते से संतुष्ट नहीं हैं

रिश्ते से संतुष्ट नहीं होना भी किसी और की तरफ आकर्षित होने का कारण बनता है। आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको घुमाने लेकर जाए, आपके साथ शॉपिंग करें या फिर आपके साथ कुछ रोमांटिक पल बिताए, लेकिन वह सारी चीजें ठीक इसके विपरीत करता है। ऐसे में किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होना जो आपके लिए ये सब कर रहा है बड़ी सामन्य सी बात है। अपने पार्टनर से बात करें उन्हें अपनी जरूरतों के बारे में बताए और चीजों को ठीक करें।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग