कमलनाथ अब क्यों दहाड़े मार रहे है, 15 महीनों में एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया- सिंधिया

By दिनेश शुक्ल | Oct 27, 2020

भिंड। भाजपा से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव के पक्ष में सभा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘पूर्व सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब 15 महीने में गोहद में एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया, लेकिन आज वोट के लिए गोहद में दहाड़े मार रहे हैं’। वहीं उन्होंने पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘ग्वालियर चंबल की धरती पर रणवीर, लालसिंह आर्य और ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा हुए, लेकिन कमलनाथ कहा पैदा हुए।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया को गद्दार कहने वाले सुन ले कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता- नरेन्द्र सिंह तोमर

बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान जहां शिवराज सरकार की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘आज कांग्रेस रणवीर और मुझे गद्दार बताती है, लेकिन मेरे पिता ने जीवन भर कांग्रेस की सेवा की, मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस की सेवा की। तब किसी के मुंह से ये बात नहीं निकली, तो गद्दार कौन है ये हम सब जानते हैं’। भिंड जिले की गोहद विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। 


प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?