Justin Trudeau के अंजाम से क्यों डरे यूनुस? क्या बांग्लादेश का भी हो सकता है कनाडा जैसा हाल

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2025

भारत से दुश्मनी करना बहुत ही महंगा पड़ सकता है। इस समय दो ऐसे मुल्क हैं, पहला कनाडा जिसके पीएम जस्टिन ट्रूडो को भारत से टकराने की सजा मिली है। अब उन्हें सत्ता भी गंवानी पड़ गई है। दूसरी तरफ हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश है। सत्ता का चेहरा तो मोहम्मद यूनुस हैं, लेकिन असल में वो कट्टरपंथियों के नायक बनते नजर आ रहे हैं। हाथों में लाठी-डंडें और जुबान पर अल्लाह हू अकबर के नारे के साथ यूनुस के कट्टरपंथी फौज या फिर कहे तालिबानी सेना बांग्लादेश में कत्लेआम मचाती नजर आ रही है। अफगानिस्तान के तालिबान की तरह धार्मिक कट्टरता का उन्माद खड़ा किया जा रहा है। यूनुस राज में बांग्लादेश कट्टरपंथियों का अड्डा बन चुका है। जिसकी गवाही वहां से आती रोज की खबरें दे रही हैं। बांग्लादेश के नील फमारी शहर में संगीत के दीवानों के लिए म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया था। लेकिन उसका संगीत कंट्टरपंथियों को नहीं भाया तो उन्होंने म्यूजिक कंसर्ट को ही बंद करवा दिया। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द किया

कंट्टरपंथियों ने न सिर्फ  कंसर्ट को बंद करवाया बल्कि संगीत को इस्लाम के खिलाफ बताकर भरे मंच से नारेबाजी कर दी। यूनुस और उनके कट्टरपंथी गैंग को हिंदुओं से नफरत और हिंदुस्तान से भी चिढ़ है। इसी वजह से ये म्यूजिक कंसर्ट बंद करवाया गया है। उन्हें डर था कि कंसर्ट में हिंदुस्तानी गाना बजेगा और बांग्लादेशी झूमने लगेंगे। एक तरफ तालिबानी सोच वाले कट्टरपंथी हिंदुस्तानी गाने से डर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके आका मोहम्मद यूनुस भारत की कूटनीतिक ताकत से डर रहे हैं। उनका डर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे ने और बढ़ा दिया है। ट्रूडो ने भारत के खिलाफ बहुत जहर उगला था। खालिस्तान के मुद्दे पर भारत को आंख दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन उनके खिलाफ उनकी ही पार्टी के लोगों ने बगावत कर दी तो उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट

ट्रूडो भी भारत के खिलाफ उलूल जुलूल बयानबाजी कर चुके हैं और इसलिए अब यूनुस भी घबरा रहे हैं। मोहम्मद यूनुस की घबराहट एक इंटरव्यू में भी सामने आई थी। जब उन्होंने कहा था कि अगर कैबिनेट में इतने सारे भारतीय मूल के सदस्य रहेंगे और दोनों के बीच इतना अच्छा संबंध रहेगा। तो नुकसान हो सकता है। अब ट्रूडो की तरह मोहम्मद यूनुस भी बांग्लादेश में हिंदुस्तान विरोधी ताकतों को हवा दे रहे हैं। कट्टर जमात पर नकेल कसने की बजाए हिंदुओं के कत्लेआम करने वालों को खुला लाइसेंस दे रहे हैं। लेकिन यूनुस शायद ये भूल गए कि भारत से दुश्मनी करने वाले कहीं के नहीं रहते। 

 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल