By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 25, 2025
कर्मफल दाता शनिदेव अभी स्वयं की राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं, जो कि 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुंभ राशि का साढ़े साती का तीसरा चरण, मीन राशि का दूसरा चरण और मेष राशि का पहला चरण शुरु होगा। जिस पर शनि की साढ़े साती शुरु हो जाती है, तो यह कहना गलत नहीं होगा फिर उस व्यक्ति का जीवन कठिनाईयों से भरा रहता है। कहा जाता है कि जब साढ़े साती अपने तीन चरण को पूरा करते हुए पूरी तरह से उतर नहीं जाता, तब तक व्यक्ति के जीवन में सकंट लगे रहते हैं। ज्योतिष में साढ़े साती से बचने के लिए कई तरह के उपाय बताएं जिन्हें आप कर सकते हैं। साढ़े साती से राहत पाने के लिए आप नवरात्रि में कुछ उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने से शनिदेव भी आप पर कृपा बरसाएंगे।
साढ़े साती से मुक्ति के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय
नवरात्रि के दौरान साढ़े साती से मुक्ति के लिए आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। 7 सालों की साढ़े साती के दौरान हर एक साल के लिए 100 श्लोक यानी कि 7 सालों के लिए 700 श्लोक। इसके अतिरिक्त, आधा साल होता है उसके लिए दुर्गा कवच का 6 बार अखंड पाठ करें। आपको बता दें कि, नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक रोजाना दुर्गा सप्तशती और दशमी पर दुर्गा कवच का पाठ करें। इससे साढ़े साती से राहत मिलेगी।
इन उपायों को भी करें
नवरात्रि के दौरान शनि देव की पूजा और व्रत करने से उनके प्रभाव में कमी आ सकती है। इसके अलावा आप शनि देव मंदिर जाकर शनि के मंत्रों का जाप जैसे 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का नियमित जाप करें और शनि देव की मूर्ति के समक्ष तेल का दीपक जलाना फायदेमंद होता है। आप काले तिल, लोहे का सामान या काले वस्त्रों का दान कर सकते हैं। नवरात्रि के दौरान हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं और हनुमान चलीसा का पाठ जरुर करें।