केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान ने किया टीम को मोटिवेट, रिंकू सिंह से कर डाली खास डिमांड

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 09, 2025

केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान ने किया टीम को मोटिवेट, रिंकू सिंह से कर डाली खास डिमांड

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 में केकेआर की दिल तोड़ने वाली हार पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, शाहरुख ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी हार के बाद केकेआर ने एक तगड़े मोटिवेशन मैसेज से जान फूंक दी है। केकेआर के मालिक शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता है। उन्होंने रिंकू सिंह से एक खास फरमाइश की है। बता दें कि, सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख के मैसेज को केकेआर के खिलाड़ियों के सामने पढ़ा। केकेआर ने इसका वीडियो शेयर किया है। 


शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा कि, ये एक दुखद हार है क्योंकि हम जीत के करीब थे। मैच से बहुत सी अच्छी चीजें सीखने को मिलीं। एक चीज ये कि हम फाइट कर सकते हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं। सभी बल्लेबाजों ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना बेस्ट दिया। हालांकि, कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता। मुझे लगता है कि ये कुछ वैा ही दिन था। हार को पीछे छोड़ें हम केवल एक गेंद और एक हिट दूर थे। हमें आखिर तक हार नहीं माननी चाहिए। इस अनुभव से सीखकर आगे बढ़ें। यही हमारे हाथ में था। हार और जीत लगी रहती है आज हम लड़खड़ा गए लेकिन अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आखिर में कहा कि, रिंकू मेरी अनुपस्थिति में सभी को खुश रखना। लव यू ऑल। 

 

फिलहाल, मैच की बात करें तो एक समय केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंत में बाजी पलट गई। केकेआर सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रिंकू ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन बनाने थे लेकिन 19 रन ही आए। रिंकू ने 20वें ओवर में दो चौके और एक छ्क्का लगाया जबकि हर्षित राणा ने चौका मारा। केकेआर का अगला मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है जो शुक्रवार 11 अप्रैल को चेपॉक में होगा। 

प्रमुख खबरें

WAVES Summit 2025 का PM Modi ने किया उद्घाटन, बोले- वेव्स सिर्फ एक शब्द नहीं, लहर है

Kolkata fire deaths: सुरक्षा चूक के आरोपों के बीच रितुराज होटल के मालिक गिरफ्तार

टेंशन के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को मिलाया फोन, जानें क्या हुई बात?

ममता बनर्जी ने बंगाल के दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया