Pakistan: राष्ट्रपति अल्वी ने क्या कर दिया ऐसा, नाखुश हैं इमरान खान

By अभिनय आकाश | Oct 04, 2023

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस बात से नाखुश हैं कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल नहीं किया कि नेशनल असेंबली के डिसॉल्व होने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव हों। इमरान खान की बहन ने बुधवार को इस बात का खुलासा किया है। जिन्ना हाउस हमले की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अलीमा ने कहा कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इस बात से नाराज थे कि राष्ट्रपति ने घोषणा करने के बजाय केवल चुनाव के लिए कट-ऑफ तारीख की घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान की शादी की नयी तस्वीरें आयी सामने, बेटे के गले लगकर इमोशनल हुई एक्ट्रेस

अलीमा ने यह भी कहा कि 70 वर्षीय खान जेल में वजन कम होने के बावजूद जेल में बहुत उत्साहित थे। पिछले महीने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) प्रमुख को लिखे एक पत्र में पीटीआई के संस्थापक सदस्य अल्वी ने सुझाव दिया था कि संविधान के अनुच्छेद 48(5) के अनुसार, राष्ट्रपति के पास चुनाव कराने का अधिकार है। नेशनल असेंबली के विघटन के 90 दिनों के भीतर आयोजित किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति का पत्र जाहिर तौर पर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव