T20 World Cup 2022: आखिर दिनेश कार्तिक ने अश्विन से क्यों कहा, शुक्रिया मुझे बचाने के लिए

By अंकित सिंह | Oct 25, 2022

टी20 विश्व कप का आगाज टीम इंडिया के लिए शानदार हुआ है। पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। हालांकि, यह मैच भारत के लिए फंस चुका था। विराट कोहली की शानदार पारी की वजह से भारत ने मैच जीता। आखिरी ओवर में बहुत कुछ उलटफेर हुआ। टीम में मैच फिनिशर की भूमिका के लिए शामिल किए गए दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। जब टीम को उनसे सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त वह आउट हो गए। उसके बाद यह मैच फंस गया था। हालांकि, स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद पर शानदार शॉट खेलकर भारत को जीत दिला दी। लेकिन, कहीं ना कहीं दिनेश कार्तिक को लेकर सवाल उठने लगे थे।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में कोहली की ऐतिहासिक पारी का मुरीद हुआ खेल जगत


टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए सिडनी पहुंच चुकी है। इसी दौरान आर अश्विन को दिनेश कार्तिक की ओर से शुक्रिया कहा गया है। दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन से साफ तौर पर कहा मुझे बचाने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया। दिनेश कार्तिक को यह बात अच्छी तरह से पता है कि अगर भारत वह मुकाबला हार जाता तो उनकी खूब आलोचना होती। यही कारण है कि अश्विन को कार्तिक की ओर से शुक्रिया कहा गया है। अश्विन भारत के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें खेल का लंबा अनुभव है। हालांकि, कार्तिक के आउट होने के बाद से भारतीय फैंस ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन अश्विन ने शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत दिलवाई।

 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक बोले- सिर्फ कोहली ही हारिस रऊफ को दो छक्के मार सकते थे


भारत के हार के बाद दिनेश कार्तिक की आलोचना होती। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता। जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा राहत की सांस ली होगी। 2021 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तान से मिली भारत के हार के बाद मोहम्मद शमी जमकर ट्रोल हुए थे। हालांकि, उनका बचाव भी विराट कोहली की ओर से किया गया था। गौर करने वाली बात यह भी है कि दिनेश कार्तिक को फिलहाल भारत के भाग फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में रखा गया है। उनके टीम में शामिल होने की वजह से ऋषभ पंत जैसा धमाकेदार बल्लेबाज बाहर बैठा है। माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के बाद दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा कोट पर सबसे ज्यादा भरोसा है और यही कारण है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जा रहा है। 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स