By अंकित सिंह | Jan 06, 2025
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी50, शुरुआत में ऊंचे खुलने के बाद सोमवार को 1.5% से अधिक गिर गए। कंपनियों के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम को लेकर चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार नुकसान में रहा। इसके अलावा देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के तीन मामले सामने आने के बाद भी बाजार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 1,258 अंक का गोता लगा गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी लुढ़क कर 23,700 अंक के नीचे आ गया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर 78,000 अंक के नीचे 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 388.70 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.85 लाख करोड़ रुपये घटकर 437.93 लाख करोड़ रुपये हो गया। निफ्टी50 ने सोमवार को दिन का उच्चतम स्तर 24,089.95 दर्ज किया, जबकि दिन का निचला स्तर 23,551.90 था।
सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलांयस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। केवल दो शेयर टाइटन और सन फार्मा लाभ में रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने तेज बिकवाली को मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च स्टॉक वैल्यूएशन द्वारा प्रेरित "सेल-ऑन-रैली भावना" से जोड़ा। उन्होंने सुझाव दिया कि बाजार तीसरी तिमाही तक दिशाहीन रहने की संभावना है। तिमाही आय ताजा मार्गदर्शन प्रदान करती है।
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार गिरावट आई। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अपने 200 ‘डे मूविंग एवरेज’ (डीएमए) से नीचे आ गए। बिकवाली का कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और तीसरी तिमाही के परिणामों को लेकर चिंता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, नये एचएमपी वायरस ने भी बाजार धारणा को कमजोर किया। इससे हाल की कुछ तेजी के बाद नये सिरे से बिकवाली हुई।’’