हम मोदी जी के सैनिक हैं, एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत की लोकसभा सीट को लेकर शिवसेना-बीजेपी में क्यों मचा बवाल?

By अभिनय आकाश | Jun 13, 2023

बीजेपी अपने सहयोही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की लोकसभा सीट कल्याण को 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने लिए कमजोर मानकर इस पर जीत हासिल करने करने के लिए खास तैयारी कर रही है। वहीं ठाणे से बीजेपी विधायक संजय केलकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे की कल्याण लोकसभा सीट पर दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मदद के बगैर ठाणे से कोई भी चुनकर नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि कल्याण और ठाणे जब एक चुनाव क्षेत्र था, तब से वहां पर बीजेपी के आला नेता चुनकर आ रहे थे। रामभाऊ म्हालगी और जगन्नाथ पाटिल वहां से सांसद रह चुके हैं। हम मोदीजी के सैनिक हैं और उनका हाथ मजबूत करने के लिए जो करना पड़े वह करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: हमने मोदी की तरह काम नहीं किया, विमर्श तय करने में विफल रहे: भाजपा नेता

श्रीकांत शिंदे ने कहा था कि कुछ नेता अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए डोंबिवली क्षेत्र (कल्याण लोकसभा सीट के तहत) में गठबंधन में बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे और वह सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि इसका उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी सुनिश्चित करना है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: हमने मोदी की तरह काम नहीं किया, विमर्श तय करने में विफल रहे: भाजपा नेता

शिवसेना-उद्धव गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर लोकसभा सीट के लिए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को रूला देगी। शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने वहां तनाव पर जोर देते हुए कहा कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र (अविभाजित) शिवसेना का गढ़ रहा है और पार्टी वर्षों से वहां से जीत रही है। वही सीट श्रीकांत शिंदे को दी गई जिनका पार्टी से कोई संबंध नहीं था। उद्धव ठाकरे ने शिंदे के बेटे को लाड़ प्यार किया। उसे अपनी लड़ाई लड़ने दी। राउत ने कहा, भाजपा उन्हें (शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना) हर एक सीट के लिए रुला देगी।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास