By रेनू तिवारी | Dec 05, 2024
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक पॉल श्रेडर ने हाल ही में अपनी बंद हो चुकी फिल्म 'एक्सट्रीम सिटी' के बारे में बात की। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ कास्ट किया गया था। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2011 के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी, जिसमें मार्टिन स्कॉर्सेसी कार्यकारी निर्माता के तौर पर जुड़े थे। हालांकि, फिल्म आखिरकार ठप हो गई और इसके पीछे मुख्य कारण शाहरुख खान की घटती दिलचस्पी और लियोनार्डो डिकैप्रियो की तुलना में सेकेंडरी रोल निभाने में उनकी हिचकिचाहट थी।
निर्देशक का बड़ा खुलासा
पॉल ने पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि शुरुआत में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था और तीनों ने बर्लिन में मिलकर इसकी संभावनाओं पर चर्चा भी की थी, लेकिन समय के साथ शाहरुख का ध्यान इस प्रोजेक्ट से हटने लगा, जिसके बाद फिल्म को बंद कर दिया गया। उनके मुताबिक, अगर शाहरुख इस फिल्म में शामिल होते तो उन्हें लियोनार्डो डिकैप्रियो के मुकाबले 'सेकेंडरी' रोल करना पड़ता, जो भारतीय सुपरस्टार के लिए बिल्कुल नई बात थी।
पॉल श्रेडर ने कहा, "शाहरुख बॉस हैं। वह खुद डायरेक्टर्स नियुक्त करते हैं और कई बार एक ही फिल्म के लिए कई डायरेक्टर्स को हायर करते हैं। वह म्यूजिक, एक्शन और अलग-अलग सीन के लिए अलग-अलग डायरेक्टर्स चुन सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख ने कभी किसी राइटर के निर्देशन में काम नहीं किया और इससे वह असहज हो जाते हैं। इस फिल्म में शाहरुख का रोल इस फिल्म की कहानी में शाहरुख को एक गैंगस्टर का रोल निभाना था, जो लियोनार्डो द्वारा निभाए गए एक अमेरिकी पुलिस ऑफिसर से भिड़ता है।
हालांकि, शाहरुख की दिलचस्पी खत्म होने की वजह से यह प्रोजेक्ट बंद हो गया और इसके साथ ही लियोनार्डो डिकैप्रियो की भी इस फिल्म में दिलचस्पी खत्म हो गई। किंग में नजर आएंगे शाहरुख वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन निगेटिव रोल निभा रहे हैं। इसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। 'किंग' 2026 में रिलीज होगी।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Hollywood