सरकारी जमीन पर कब्जा कर मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान और चर्च क्यों बनाये जा रहे हैं?

By नीरज कुमार दुबे | Sep 05, 2024

देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां मस्जिद, मदरसा, चर्च या कब्रिस्तान बनाने के समाचार सामने आ रहे हैं। देखा जाये तो सिर्फ सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया जा रहा है बल्कि सरकारी जमीन पर अवैध इमारत बना कर वहां से देशविरोधी गतिविधियां संचालित करने का अपराध भी किया जा रहा है। अभी हाल ही में प्रयागराज में अनधिकृत रूप से बने मदरसे जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम को सील कर दिया गया क्योंकि वहां जाली नोट छापे जा रहे थे और आरएसएस के खिलाफ नफरत फैलाने का अभियान चलाया जा रहा था। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ जब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई तब जाकर सरकार जागी।


अब झारखंड से जो खबर आई है वह भी चौंकाने वाली है। हम आपको बता दें कि राज्य में ईडी जिन जमीन घोटालों की जांच कर रही है उनके बारे में बताया जा रहा है कि जमीन की प्रकृति बदलकर गैर बिक्रीयोग्य भूखंडों को बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा कर चर्च, कब्रिस्तान, मस्जिद और मदरसा खोलने का खेल तेजी से चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक झारखंड में हजारीबाग, रांची, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा समेत विभिन्न जिलों में वन भूमि पर कब्रिस्तान, मजार, चर्च बनाने के मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में ऐसी रिपोर्टें भी सामने आ चुकी हैं कि आदिवासी बहुल जिलों का सामाजिक संतुलन साजिशन बिगाड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार रोकने के लिए यूपी का रास्ता अपनाना होगा

सवाल उठता है कि कौन कर रहा है यह सब? सवाल उठता है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनकी मंशा क्या है? सवाल उठता है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान, चर्च बनाने वालों को सरकारें रोक क्यों नहीं पा रही हैं? इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के पीआईएल मैन के रूप में विख्यात अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि दरअसल यह भारत पर कब्जा करने की साजिश है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक