Maharashtra में कौन होगा MVA का CM फेस, कांग्रेस ने कर दिया बड़ा खुलासा

By अभिनय आकाश | Aug 13, 2024

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ही चेहरा होगी। बिना मतभेद के साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया है। इसलिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार महाविकास अघाड़ी की बनेगी, ऐसा विश्वास कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की चार बड़ी सभाएं महाराष्ट्र में होंगी। वह सोमवार सुबह लोकमत कार्यालय गये। उन्होंने कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री जवाहरलाल दर्डा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: RSS-BJP के वरिष्ठ नेताओं ने 5 घंटे तक की बैठक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पहली बार किसी महिला की हो सकती है ताजपोशी

कोई मतभेद नहीं होगा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में कांग्रेस कितनी सीटों पर जोर देगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी बातचीत शुरू होगी। इसके लिए मुंबई में बैठक होगी। सीट आवंटन को लेकर ज्यादा अंतर नहीं होगा। महायुति की लाडली बहन योजना पर उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसी योजनाओं की घोषणा की जा रही है। एक तरफ ऐसी घोषणाएं की जानी हैं और दूसरी तरफ जब किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो हम कोई स्टैंड नहीं लेना चाहते। यह कितनी गंभीर बात है कि सबसे ज्यादा आत्महत्याएं राज्य के कृषि मंत्री के जिले में हुई हैं। कांग्रेस से बाहर जाना बंद हो गया है। इनकमिंग में आपका स्वागत है।  

इसे भी पढ़ें: शरद पवार गुट में बीजेपी ने लगा दी सेंध, विधानसभा चुनाव से पहले इस नेता को कराया शामिल

कौन होगा सीएम फेस

हाल ही में उद्धव ठाकरे ने दिल्ली का दौरा किया था। मुख्यमंत्री के चेहरे का क्या होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली आया था। मैं उससे मिला। उन्होंने अन्य नेताओं से भी मुलाकात की। लेकिन महाविकास अघाड़ी हमारा चेहरा है। लोकसभा में भी इंडिया अघाड़ी का चेहरा था। कांग्रेस आंदोलन करती है; लेकिन, यह बताने के बाद कि वे प्रभावी नहीं हैं, चेन्निथला ने कहा कि  हम तोड़फोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। हमारी भावना है कि जीवन बाधित नहीं होना चाहिए।' 

प्रमुख खबरें

सुर्खियां बटोरने के लिए यूपी के महिला आयोग का पैतरा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 420 एक्यूआई के साथ फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

आसाराम ने की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसा में 18 लोग मारे गए