Prajatantra: आरक्षण को लेकर कौन फैला रहा अमित शाह का फर्जी वीडियो, कांग्रेस पर क्यों उठे सवाल?

By अंकित सिंह | Apr 30, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जबरदस्त तरीके से तेज है। इन सबके बीच कई फर्जी वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस वीडियो को लेकर जबरदस्त तरीके से कार्रवाई भी चल रही है। अलग-अलग राज्यों में केस भी दर्ज कर लिए गए हैं। वही, गुजरात में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पूरा मामला तब सामने आया जब भाजपा ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: दिल्ली में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कन्हैया को टिकट देने का विरोध, AAP भी बर्दाश्त नहीं


क्या है मामला

भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसने चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए शाह के ‘‘ डीप फेक और छेड़छाड़ किए गए’’ वीडियो प्रसारित किया। भाजपा ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने रेड्डी समेत कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पांच सदस्यों को नोटिस भेजा है। रेड्डी ने उक्त वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। सूत्रों ने बताया कि रेड्डी को पूछताछ के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा गया है जिसका कथित इस्तेमाल फर्जी वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने में किया गया था। कथित फर्जी वीडियो में, तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताने का संकेत देने संबंधी शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया है जैसे कि वह हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों। 


रेवंत रेड्डी का पक्ष

रेवंत रेड्डी ने कहा कि अभी तक पीएम मोदी और अमित शाह चुनाव जीतने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के दफ्तर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया और वे तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और तेलंगाना सीएम को गिरफ्तार करने आए हैं। इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी अब चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि कोई डरने वाला नहीं है, हम आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे। AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो भी डॉक्टर्ड वीडियो चलाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी पार्टी के पास डॉक्टर्ड वीडियो चलाने में पीएचडी है तो वह बीजेपी है। पिछले कई महीनों से वे विपक्षी दलों के नेताओं की टिप्पणियों को संपादित कर रहे हैं...बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय की पुरानी एक्स पोस्ट सबके सामने हैं. वह आरक्षण के कट्टर विरोधी थे और कई बार ट्वीट कर चुके हैं, क्या वह भी मनगढ़ंत है? बीजेपी को बताना चाहिए। दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेड्डी इस तरह की रणनीति से नहीं डरेंगे और उन्होंने भाजपा पर चुनाव अभियान में फर्जी खबरें और छेड़छाड़ किए गए वीडियो फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि हम ऐसे ही बैठे रहेंगे और कोई कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। हम इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेंगे। कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, झारखंड में प्राथमिकी दर्ज होंगी, जहां भाजपा सत्ता में नहीं है।’’

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: कांग्रेस लाएगी अमेरिका वाली पॉलिसी? सैम पित्रोदा के बयान पर क्यों मचा सियासी संग्राम


भाजपा आक्रामक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके नकली वीडियो उनके 'मोहब्बत की दुकान' में बेचे जा रहे हैं। वे मोदी के भाषणों और आवाज का उपयोग करके नकली वीडियो बना रहे हैं। कांग्रेस को हार का बहुत डर है। अमित शाह ने कहा कि उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो फैलाए। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है...आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। 

प्रमुख खबरें

ब्राजील के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने Bolsonaro पर तख्तापलट करने के लिए डाला था दबाव

राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट

इस अनाज के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप, वजन घटाने से लेकर हड्डियों को बनाता मजबूत

पुणे कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh के गानों पर थिरकती दिखी Nimrat Kaur, पंजाबी सिंगर ने एक्ट्रेस के लिए किया कमेंट