क्या वानखेड़ ने डॉ. शबाना कुरैशी से की थी शादी ? चौंका देने वाली बात आई सामने

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 29, 2021

महाराष्ट्र। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अभी तक इंडस्ट्री के लोगों की बखिया उखेड़ रहे थे लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पूरी जिंदगी के पिछले पन्ने खोल दिए। दरअसल मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई में ड्रग्स केस की जांच-पड़ताल कर रहे ऑफिसर पर हमला करते हुए अब उन्होंने कहा कि, 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे समीर दाउद वानखेड़े ने शबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था। इस दौरान 33,000 रुपए की रकम बतौर मेहर दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, बोले- फैशन टीवी का हेड काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है, समीर वानखेड़े से उसके अच्छे संबंध 

क्या है मामला

दैनिक भास्कर खबर के मुताबिक, मलिक का मामले में कहना है कि, इस निकाह का गवाह नंबर दो, यानी अजीज खान, समीर वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन वानखेड़े के पति थे। अपनी बात की सच्चाई को सामने रखते हुए नवाब मलिक ने निकाहनामा और एक तस्वीर ट्वीट की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि यह तस्वीर और निकाहनामा समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी सबाना का है।v सामने आए काजी बोले- कराया था निकाहनामा

काज़ी ने कबूला, कराया था निकाह

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस मामले पर काज़ी मोहम्मद मुजामिल अहमद भी सामने आ गए हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वानखेड़े झूठ बोल रहे हैं। अगर वे मुस्लिम नहीं होते तो वे निकाह ही नहीं कराते। उस समय उनके पिता का नाम दाऊद लिखा गया था।

समीर वानखेड़े ने मामले पर दी थी सफाई

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस मामले में एनसीबी ऑफिसर ने सफाई में कहा कि समीर उनके पिता हिंदू हैं और उनकी मां मुस्लिम थीं, लेकिन अब उनकी मां दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने अपने खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। पत्रकारों से बातचीत में समीर वानखेड़े ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी उनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हो।

सबाना कुरैशी हैं कौन ?

इस मामले में सबाना नाम से छाई उनकी पहली पत्नी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।, जो पेश से डॉक्टर हैं। हालांकि सार्वजनिक तौर पर सबाना को लेकर ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकी अपने ब्यान में समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने सबाना से 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। सबाना से 2016 में तलाक के बाद 2017 में समीर ने मराठी फिल्मों की अभिनेत्री क्रांति रेडकर से की थी। 

इसे भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर विवाद: काजी का दावा, वह शादी के समय मुस्लिम थे, NCB अधिकारी ने कहा- नहीं बदला धर्म 

मीडिया की सुर्खियों में हैं डॉक्टर सबाना

सबाना की ओर से कोई सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि आज लेकिन मीडिया की सुर्खियों में सबना का जिक्र बार बार हो रहा है। दरअसल 25 अक्टूबर 2021 को उनका नाम तब सुर्खियों में जब नवाब मलिक ने बयान जारी कर दावा किया था कि समीर मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपना धर्म छिपाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पहली पत्नी सबाना गायनाकोलॉजिस्ट हैं और समीर वानखेड़े की शादी उन्हें एक बेटा है जिसका नाम अथियर वानखेड़े बताया जा रहा है। कई सोशल मीडिया वेबसाइट पर सबाना की अपने बेटे के साथ तस्वीर भी दिख रही है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स