20 हजार की कीमत में एमआई या मोटोरोला कौन सा फोन है बेस्ट, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन

By शैव्या शुक्ला | Nov 22, 2021

हम आपको सबसे कम कीमत में एमआई और मोटोरोला के दो फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों में कैमरा भी एक जैसा है और कीमत भी 20 हजार के रेंज में है। आईये जानते है कि क्या है एमआई 10आई 5जी और मोटोरोला जी60 का कैमरा व अन्य स्पेसिफिकेशंस और उनकी क्या कीमत है।

इसे भी पढ़ें: वीवो ने लॉन्च किया Vivo Y76s स्मार्टफोन, इसमें हैं 50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग

1. एमआई 10आई 5जी (अटलांटिक ब्लू, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज)– 108 एमपी क्वाड कैमरा और स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर

वैसे तो इस फ़ोन की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन यह क्वाड कैमरा वाला स्मार्ट फोन 21,999 रुपये में उपलब्ध है- यानि सीधे एमआरपी पर तीन हजार रुपये की छूट है। इस फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल भी रहा है, हालांकि यह कीमत आपके पुराने फोन की वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करता है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक से पेमेंट करने पर इस फोन पर 1250 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है। इन ऑफर्स के अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प यहां दिया गया है जिसमें आप बिना ब्याज दिए हर महीने किश्तों में इसकी कीमत चुका सकते हैं।

 

एमआई 10आई 5जी के स्पेसिफिकेशंस 

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो मोड के साथ मैक्रो कैमरा और वाइड लेंस कैमरा के साथ 108 एमपी क्वाड रियर है। इस कैमरे से फोटो बहुत अच्छी आती है और क्वालिटी एक प्रोफेशनल कैमरे की तरह ही है। इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अच्छे कैमरे के अलावा इस फोन में एफएचडी के साथ फुल स्क्रीन डॉट डिस्प्ले है और स्क्रीन का साइज 6.67-इंच है। इस फोन का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन है। फोन में 4820 एमएएच की बड़ी बैटरी है और साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जर का फीचर भी दिया गया है। इसके अंदर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक एक्सपैंड  किया जा सकता है। फोन में डुअल सिम है जो 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें: 10 हज़ार रुपये में बेस्ट स्टोरेज स्मार्टफोन, जानिये कीमत और फीचर्स

2. मोटोरोला जी60 (फ्रॉस्टेड शैंपेन, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज)

अगर आप कम बजट में 108 एमपी कैमरे वाला फ़ोन लेना चाहते हैं मोटोरोला जी60 दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन डील में यह 17,999 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब इस फोन पर 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि इस फोन पर कोई कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर नहीं है, लेकिन इस कीमत में यह फोन भी शानदार है और इसका कैमरा दमदार है। फोन में 108 एम के मुख्य कैमरे के साथ 8MP और 2 एमपी के दो और कैमरे हैं, जो शायद ही इस कीमत के फोन में उपलब्ध हो। साथ ही इसमें फ्लैश लाइट के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच की स्क्रीन है। 6000 एमएएच की बैटरी है और प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो मोटो जी60 भारत में विभिन्न ऑनलाइन स्टोर पर डायनेमिक ग्रे और  फ्रॉस्टेड शैंपेन रंगों में उपलब्ध है।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका