बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए पैसे कहां से ला रही भाजपाः येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2017

देश में राजनीतिक फंडिंग को पारदर्शी बनाने को लेकर छिड़ी बहस के बीच माकपा ने भाजपा से यह बताने की मांग की है कि वह मौजूदा विधानसभा चुनावों में अपनी ‘‘बड़ी-बड़ी रैलियों’’ के लिए पैसे कहां से ला रही है। रविवार को पत्रकारों से यहां बातचीत में माकपा महासचिव येचुरी ने यह दावा भी किया कि देश भर में ‘‘बदलाव की बयार’’ चल रही है। उन्होंने संकेत दिए कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम विपक्षी पार्टियों के लिए सकारात्मक हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टियों की राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता के मुद्दे को उठाती रही है।’’

 

येचुरी ने कहा, ‘‘राजनीतिक फंडिंग की व्यवस्था की सफाई पर नैतिकता वाला रूख अपनाने से पहले उन्हें बताना चाहिए कि वे इतनी बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए पैसे कहां से ला रहे हैं...उन्हें पैसे कहां से मिल रहे हैं?’’ माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद ने यह चिंता जाहिर की। उन्होंने फंडिंग की व्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों पर दो हजार रूपए से ज्यादा का चंदा नगद में नहीं लेने और ‘चुनावी बांड’ योजना शुरू करने जैसे प्रावधान बजट में करने को लेकर कहा कि ऐसे सुधार ‘‘महज छलावा’’ हैं। येचुरी ने कहा कि इन सुधारों से धनशोधन की गुंजाइश बढ़ जाएगी क्योंकि सरकार को छोड़कर किसी अन्य को पता ही नहीं चलेगा कि बांड कौन दे रहा है और कौन खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को कॉरपोरेट जगत से मिलने वाले चंदे पर पाबंदी लगनी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज