By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 03, 2025
बीकानेर राजस्थान एतिहासिक शहरों में से एक हैं। यह शहर थार रेगिस्तान के बीचों-बीच में है। राजस्थान एतिहासिक किले, कल्चर और पांरपारिक खान-पान के लिए जाना जाता है। बीकानेर में देखने के लिए काफी कुछ है और यहां पर आप अपना 3 दिनों का ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। अगर आप जनवरी में यहां पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप बीकानेर जा सकते हैं। यहां पर केमल फेस्टिवल 2025 जरुर देखने जाएं। आइए आपको ऊंट महोत्सव 2025 के बारे में बताते हैं।
ऊंट महोत्सव 2025 में क्या देखने का मिलेगा मौका
- ऊंट दौड़
- ऊंट सजावट प्रतियोगिता
- ऊंटों का नृत्य
- राजस्थानी लोक नृत्य जैसे घूमार और कालबेलिया
- स्थानीय कला, शिल्प और पारंपरिक राजस्थानी फूड का स्वाद लुत्फ ले सकते हैं।
बीकानेर में ऊंट मेला देखने कैसे जाएं
- यहां आप किसी भी शहर से ट्रेन पकड़ के बीकानेर मिल जाएगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन से पहुंचकर आप सीधी ट्रेन ले सकते हैं। फिर आप मेला देखने के लिए ऑटो करना होगा।
- आप चाहे तो बस से भी जा सकते हैं और देश के प्रमुख शहरों से बीकानेर के लिए सीधी बस चलती है।
- फ्लाइट से बीकानेर जाने के लिए आप जोधपुर हवाई अड्डा तक पहुंच सकते हैं और यहां सभी प्रमुख भारतीय शहरों से फ्लाइट ले सकते हैं।