Devuthani Ekadashi 2024: कब है देवउठनी एकादशी, निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, जानें इस साल के विवाह के शुभ मुहूर्त

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 08, 2024

साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है वहीं, प्रत्येक माह में 2 एकादशी तिथि पड़ती है। कार्तिक मास की एकादशी को देवउठान एकादशी कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को देवउठान एकादशी पड़ रही है।  इस दिन भगवान विष्णु को निद्रा से जगाया जाता है, जिसे देव उठाना कहते हैं। जब भगवान विष्णु उठ जाते हैं तो इस दिन से शादी शुरु हो जाती है। भारत में शादियों के लिए आदर्श समय नवंबर और दिसंबर के दौरान होता है। विवाह बंधन के लिए शुभ तिथियां इन महीनों में आती हैं, जबकि मौसम के लिहाज से भी यह एक आदर्श समय माना जाता है। इस साल देव उठनी एकादशी के शुभ संयोग के कारण एक ही दिन हजारों शादियां होने की उम्मीद है।

इस दिन सभी लोग अपने घरों में देवों का जगाते हैं। शाम के समय शंख और घंटी, थाली बजा कर भगवान नारायण को निद्रा से जगाते हैं। सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी का दिन विवाह के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यह दिन 12 नवंबर को पड़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शादियों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। इसमें आगे कहा गया है कि राजधानी शहर और उसके आसपास लगभग 50,000 शादियां होने की उम्मीद है।


इस साल के शादी के शुभ मुहूर्त


नवंबर और दिसंबर में कुल मिलाकर सिर्फ 18 दिन ही शादी के साए रहेंगे। इसके बाद अगले साल ही विवाह के मुहूर्त हैं। विवाह के शुभ मुहूर्त आगामी 13 नवंबर से शादियां शुरु हो रही है। नवंबर - 16,17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तिथियों में शादियां होगी। 

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की