AAP ने पत्र लिखकर मांगी थी सुरक्षा! ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो बोले केजरीवाल- मैं जनता का आदमी हूं

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन केजरीवाल और पुलिस के  बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया। प्रचार के लिए ऑटो से जा रहे अरविंद केजरीवाल को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए रोका गया। इसी दौरान बहस हो गई। पूरे मामले का वीडियो खुद गुजरात आप ईकाई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेय़र किया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि आप मुझे कैद कर रहे हैं। मैं जनता का आदमी हूं। हमें सुरक्षा नहीं चाहिेए। 

इसे भी पढ़ें: विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 में बोले अमित शाह, भारत ने दुनिया को दिया कोऑपरेटिव मॉडल

सीएम केजरीवाल ने पुलिस से कहा कि क्या सुरक्षा देंगे आप, मुझे सुरक्षा नहीं दे पाने की बात करना अपने आप में आपके लिए धब्बा है। आपको शर्म आनी चाहिए। इस दौरान पुलिस के अधिकारी की तरफ से प्रोटोकॉल की बात कही गई। हालांकि बाद में केजरीवाल ऑटो में बैठकर रवाना हो गए। जिसके बाद आप के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया कि बीजेपी की गुजरात पुलिस के घंटों रोकने के बाद भी, अरविंद केजरीवाल ऑटो ड्राइवर के साथ उनके घर डिनर करने के लिए रवाना।

इसे भी पढ़ें: 89 साल के पति ने सेक्स के लिए पत्नी का किया जीना हराम! 87 वर्षीय बीमार महिला ने बुला ली पुलिस

आप ने पत्र लिख पुलिस से खुद मांगी थी सुरक्षा!

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस के बीच की नोकझोंक के बीच आपको  बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर बीते दिनों उन पर हमला होने की आशंका जताते हुए पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा की मांग की गई थी। गुजरात पुलिस को लिखे पत्र में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों लिए गुजरात का दौरा करने वाले हैं।  पत्र में कहा गया था कि भाजपा के सरगनाओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर हिंसक हमला किया था। इसलिए, इस बात की पूरी आशंका और संभावना है कि इन दो दिनों के दौरान भाजपा के गुंडों द्वारा केजरीवाल पर हिंसक हमला किया जा सकता है। अतः हमारा अनुरोध है कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों पर दोनों मुख्यमंत्रियों महानुभाव की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए।  

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ