By Kusum | Apr 01, 2024
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें आप ना सिर्फ प्राइमरी डिवाइस बल्कि लिंक्ड डिवाइस के WhatsApp चैट को भी लॉक कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको उसे एक कोड बताना होगा।
WhatsApp पर प्राइवेसी का ये फीचर पहले से ही है। लेकिन केवल प्राइमरी डिवाइस के लिए वहीं अब इसे सभी लिंक्ड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। नए फीचर की फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टंग हो रही है। कुछ ही दिनों में इसका अपडेटेड वर्जन जारी हो सकता है।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि WhatsApp का यूपीआई पेमेंट जल्द ही विदेश में भी सपोर्ट करेगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि WhatsApp ये सर्विस देने वाली पहली कंपनी बनने जा रही है। बल्कि इससे पहले गूगल पे और फोन पे जैसे ऐप्स इस तरह की सेवाएं दे रहे हैं।