WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं मैसेज, इन आसान तरीकों को कर सकते हैं इस्तेमाल

By Kusum | Sep 28, 2024

वॉट्सऐप इस समय मैसेजिंग के लिए पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाला सबसे पॉपुलर ऐप है। एक तरह से इसने स्मार्टफोन में आने वाले स्टैंडर्ड मैसेजिंग एप्लिकेशन की जगह ले ली है। क्योंकि अधिकतर यूजर्स मैसेजिंग के लिए अब सिर्फ वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने के लिए आपको यूजर के फोन नंबर को पहले अपने डिवाइस में सेव करना पड़ा है। तभी आप किसी को मैसेज कर सकते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज कर सकते हैं। दरअसल, आप इन सिम्पल स्टैप को फॉलो कर सकते हैं। 


ये सबसे आसान तरीका है किसी अनजान नंबर के पास मैसेज भेजने का। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में WhatsApp Application  को खोलना होगा। वहीं अब उस नंबर को कॉपी कर लें जिस पर आप मैसेज भेजना चाह रहे हैं। 


वहीं न्यू चैट बटन पर टैप करें और WhatsApp Conracts के नीचे अपने नाम पर टैप करें। कॉपी किए मोबाइल नंबर को अब टेक्सट बॉक्स में पेस्ट कर दें और सेंड पर क्लिक कर दें। अब उस मोबाइल नंबर पर टैप करें, अगर वह व्यक्ति वॉट्सऐप पर उपलब्ध है तो आपको चैट ऑप्शन में दिखाई दे जाएगा। अब आप बिना उसका नंबर सेव किए ही उसे मैसेज कर पाएंगे। 


वहीं दूसरे तरीके से भी आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में या पीसी में इंटरनेट ब्राउजर खोलें। एंड्रेस में बार ये लिंक https://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx पेस्ट कर दें। 

अब नंबर की जगह उस नंबर को लिख दें जिस पर आप मैसेज भेजना चाह रहे हैं। ध्यान रहे कि नंबर के पहले देश का कोड जरूर लगा हो। 

अब लिंक को ओपन करने के लिए Enter पर टैप करें और Continue to Chat ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद सीधे आपको उस व्यक्ति के वॉ्टसऐप चैट पर भेज दिया जाएगा जिससे आप आसानी से उसे मैसेज कर पाएंगे। 


प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल