WhatsApp वीडियो कॉल के लिए लो लाइट मोड, जानें कैसे कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल?

By Kusum | Oct 15, 2024

WhatsApp में एक लो लाइट मोड वाला फीचर मिल रहा है जो यूजर्स को लो लाइट कंडीशन में वीडियो कॉल अटैंड करने में मदद कर सकता है। ये फीचर हाल ही में आए WhatsApp अपडेट का हिस्सा था। इसमें वीडियो कॉल में फिल्टर और बैकग्राउंड ऐड करने की सुविधा दी गई थी। WhatsApp पर लो लाइट मोड को चालू करने से यूजर्स को लो लाइट कंडीशन में कॉल करते हुए बेहतर वीडियो क्वालिटी मिल सकती है, साथ ही इमेज कम फीट हुई हो सकती है। 


WhatsApp लो लाइट मोड ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर लो लाइट मोड इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बल्ब लोगो पर टैप करना होगा। नया फीचर एप्लिकेशन के आईओएस और एंड्रॉइड दोनों वर्जन पर उपलब्ध है लेकिन अभी तक वेब ऐप पर नहीं आया है। 


WhatsApp पर लो लाइट मोड को चालू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर WhatsApp खोलना है। 
  • उसके बाद किसी यूजर से वीडियो कॉल कनेक्ट करना है। 
  • वीडियो कॉल के दौरान ऊपरी दाएं कॉर्नर पर बल्ब लोगो पर टैप करना है। 
  • अगर आपको ये उचित नहीं लगता है तो लो लाइट मोड को ऑफ कर सकते हैं। 

WhatsApp यूजर्स को चैट थीम कस्टमाइज करने की सुविधा

WhatsApp ने हाल ही में एक नया अपडेट भी जारी किया था जो यूजर्स को चैट थीम के साथ अपनी कन्वर्सेशन को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है। WABetaInfo के अनुसार, नया कस्टम चैट थीम फीचर चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, जो एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप वर्जन 2.24.21.34 और iOS के लिए वर्जन 24.20.71 से शुरू होता है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में एनरोल्ड वॉट्सऐप यूजर्स को 22 अलग-अलग थीम तक एक्सेस मिलेगा, जिनमें से प्रत्येक में 20 कलर वेरिएशन होंगे। इन कस्टमाइजेशन में चैट बैकग्राउंड और कन्वर्सेशन के कलर दोनों को एडजेस्ट करने के ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Jaishankar In Pakistan Video: पाकिस्तान में जयशंकर ने ऐसे बदला चश्मा, अंदाज हुआ वायरल

Jharkhand Elections 2024: झारखंड में कौन किसपर है भारी? जानें क्या है राजनीतिक दलों की तैयारी

पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीखी नोकझोंक, क्यों बुलानी पड़ी सिक्योरिटी

ईरान-हिजबुल्लाह के लिए कहर बनेगा THAAD, क्या है अमेरिका का ब्रह्मास्त्र जो अब इजरायल में होगा तैनात