चन्नी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर जब बलबीर और गुरप्रीत ने भावुक होकर आलाकमान से पूछा, हमारा क्या कसूर था ?

By अनुराग गुप्ता | Sep 27, 2021

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो चुका है। इस मंत्रिमंडल में कुल 15 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया है। जिसमें 7 नए चेहरों को स्थान मिला हैं। वहीं कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर ​दी गई है। इसको लेकर कुछ नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के वफादार नेताओं में शामिल बलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दर्द बयां किया। 

इसे भी पढ़ें: क्या उत्तराखंड में भी कांग्रेस खेलेगी दलित कार्ड की राजनीति? हरीश रावत के बयान के मायने समझिए 

भावुक हो गए बलवीर सिंह

भावुक होकर बलबीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में मैंने दिन रात मेहनत की, मैं आज आलाकमान से सिर्फ एक ही बात पूछना चाहता हूं कि आखिरी मेरा क्या कुसूर था ? जो मुझे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार से कुछ वक्त पहले बलबीर सिंह और गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आलाकमान पर सवाल खड़े कर दिए।

जहां बलबीर सिंह ने आलाकमान से पूछा कि मेरा क्या कसूर है ? वहीं कांगड़ ने भी यही सवाल किया। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि जिन्हें मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है उन्हें सरकारी संस्थाओं और संगठन में स्थान दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में चन्नी सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस के 15 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

 कांगड़ ने कहा कि मैंने बिजली के क्षेत्र में दिन रात काम किया है और खस्ताहाल हो चुकी चीजों को दुरुस्त किया। इसके बावजूद मेरा साथ अन्याय हुआ है। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर के मंत्रिमंडल में बलवीर सिंह को स्वास्थ्य विभाग और कांगड़ को बिजली विभाग का जिम्मा था।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स