By अनुराग गुप्ता | May 26, 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेख यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे संस्कार और उनके संस्कार में क्या अंतर है, इसे कल पूरे सदन ने देखा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पिता तक पहुंच गई।
जनता करेगी हिसाब
हिंदी समाचार चैनल 'जी न्यूज' के साथ बातचीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विधानसभा में हुई घटना के संदर्भ में कहा कि मेरे संस्कार और उनके संस्कार में क्या अंतर है, इसे कल पूरे सदन ने देखा है। मेरा अपमान नहीं है, मैं मानता हूं कि मेरे संपूर्ण वर्ग का अपमान है, जो गरीबी में जीवन जीते हैं उनका अपमान है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी तक को उन्होंने (अखिलेश यादव) ने उन बातों में उस रूप में समेटना का काम किया जो किसी भी महत्वपूर्ण पदों पर रहने वालों को शोभा नहीं देता है। मैं समझता हूं कि जनता इसका हिसाब उनसे जरूर करेगी।
विधानसभा में हुई थी तीखी नोकझोंक
उत्तर प्रदेश विधानसभा में उस वक्त माहौल गर्मा गया था जब अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य आपस में भिड़ गए। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष 5 साल तक सत्ता में नहीं रहे हैं और 5 साल के लिए फिर विदा हो चुके हैं। अब 2027 में चुनाव आएंगे और मैं मानता हूं कि फिर से कमल खिलेगा।
उन्होंने कहा था कि अभी आपका कोई भविष्य नहीं है। सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस-वे किसने बनाया है, मेट्रो किसने बनाई है, जैसे लगता है कि अपने सैफई की जमीन बेंचकर यह सब बना दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने बेढंगा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि तुम अपने घर से, अपने पिताजी से पैसे लेकर आते हो यह सब बनवाने के लिए। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद विधानसभा में जमकर हो-हल्ला हुआ था।