क्या है Off Facebook Activity टूल? इसका करें ऐसे इस्तेमाल

By मिथिलेश कुमार सिंह | Mar 13, 2020

कस्टमर का डेटा और पासवर्ड लीक की खबरें अक्सर न्यूज़ में आती रहती हैं। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक ऐसा फीचर लांच किया है, जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट पर नजर रख सकते हैं कि फेसबुक के माध्यम से कौन-कौन सी कंपनियां आपका डेटा शेयर कर रही हैं।

 

टार्गेटेड एडवर्टाइजमेंट  

इसको इस तरीके से समझा जा सकता है कि अगर आप किसी वेबसाइट पर कुछ प्रोडक्ट देखते हैं या किसी शॉपिंग साइट पर जाते हैं और कोई प्रोडक्ट कार्ट में डालते हैं, तो यह सारा डेटा वह कंपनियां फेसबुक के साथ शेयर करती हैं। सेलेक्ट डेटा से फेसबुक आपको उसी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट आपके पेज पर दिखाता है, जिसको आपने किसी और वेबसाइट पर सर्च किया था या देखा था। इसको टार्गेटेड एडवर्टाइजमेंट कहा जाता है।

 

वहीं कई बार अगर आप अगर किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वह आपसे फेसबुक या जीमेल का लॉगिन मांगता है। ऐसे में अगर आप फेसबुक के द्वारा एक्सेस करते हैं तो उस वेबसाइट पर आपकी तमाम एक्टिविटी का डेटा फेसबुक के पास कलेक्ट हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: पता लगायें कि कौन देख रहा है आपको फेसबुक पर!

फेसबुक आपकी जानकारी को निम्न तरीके से अपने पास सेव करता है जैसे कि आपने कौन सा ऐप फिलहाल में ओपन किया था और उस ऐप में आपने किस तरीके के कंटेंट देखे हैं। वहीं आपने उस ऐप से क्या सर्च किया है, इसके अलावा अगर आप किसी शॉपिंग साइट पर हैं तो आपने क्या-क्या प्रोडक्ट देखा है और अपने शॉपिंग साइट के कार्ट में क्या चीज ऐड की है, यह तमाम जानकारियाँ सेव होती हैं।

 

इसके अतिरिक्त, आपने फिलहाल में किस शॉपिंग साइट से क्या खरीदा है, यह सारी जानकारियां फेसबुक के अकाउंट में सेव हो जाती हैं। वहीं अगर आपके द्वारा सर्च किए गए ऐप या वेबसाइट पर या किसी शॉपिंग साइट पर कोई फेस्टिव सेल या कोई बड़ा ऑफर आता है तो फेसबुक उस चीज को आप के पेज पर दिखाने लग जाता है।

 

क्या है ऑफ फेसबुक एक्टिविटी (Off Facebook activity)?

दुनिया भर में डेटा शेयरिंग को लेकर उठ रहे सवालों को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने 'ऑफ फेसबुक एक्टिविटी' टूल लॉन्च किया है। बता दें कि फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े ऐडवर्टाइजर्स में शामिल है। वहीं फेसबुक का कहना है कि यह भविष्य में अपने यूजर्स के सेटिस्फेक्शन के लिए इस तरीके की सुविधा देने की भी सोच रहा है, जहां यूजर यह देख पाएंगे कि फेसबुक उसके किस डेटा को किन कंपनियों के साथ शेयर कर रहा है। वहीं अगर यूजर चाहे तो क्लियर हिस्ट्री नाम के टूल्स से उन कंपनियों को ब्लॉक कर सकता है जिन्हें वह डेटा शेयर नहीं करना चाहे। 

इसे भी पढ़ें: जानिए किफायती दाम वाले बेहतरीन स्मार्ट स्पीकर्स के बारे में

हालांकि अभी फेसबुक के द्वारा ऐसा कोई टूल लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं अगर यूजर चाहे तो 'फेसबुक क्लियर हिस्ट्री टूल' के माध्यम से इस मौजूदा हिस्ट्री को डिलीट कर सकता है लेकिन कंपनियों को ब्लॉक करने की सुविधा अभी यूजर्स को नहीं दी गई है।

 

कैसे करें ऑफ फेसबुक एक्टिविटी का प्रयोग?

इस टूल को प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल में लॉगिन करना होगा। इसके बाद सेटिंग में आपको Your Facebook Information में जाना होगा। इसके बाद आपको Off Facebook Activity का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Manage Your Off-Facebook Activity और Clear History का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप ऑफ फेसबुक एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं। ध्यान रहे, इस बटन से केवल हिस्ट्री डिलीट होगी लेकिन वेबसाइट्स को ब्लाक नहीं किया जा सकता है।

 

जो भी हो, इस टूल ने यूजर्स के डेटा सुरक्षा की दिशा में एक कदम ही सही, मगर बढाया है। देखना दिलचस्प होगा कि इन प्रयोगों की अगली श्रृंखला कहाँ तक जाती है।

 

- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार