मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2024

गाजियाबाद जिले में अपराध शाखा और वेव सिटी पुलिस की टीम ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और असम में मोबाइल फोन टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट व बेसबैंड यूनिट चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) सच्चिदानंद ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए लोगों के कब्जे से सात करोड़ रुपये का चोरी का सामान और अपराध में इस्तेमाल वाहन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख मलिक (30), वसीम मलिक (35), अनस खान (22), साहिल मलिक (19) और कयाम मंसूरी के रूप में हुई है। सच्चिदानंद ने कहा कि पुलिस ने 74 यूनिट मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर, 122 यूनिट मोबाइल टावर बेसबैंड और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं

हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया

Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऐसे खोदते-खोदते एक दिन अपनी ही सरकार को खोद देंगे, संभल विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा