क्या है 'के-पॉप'? जिसे देखने वाले को उत्तर कोरिया में उतारा जाता है मौत के घाट

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2021

पूरी दुनिया में मशहूर दक्षिण कोरियाई पॉप संगीत (के पॉप) देखने या उसके वीडियो को वितरित किए जाने पर पिछले एक दशक में सात लोगों को सरेआम मौत के घाट उतारा जा चुका है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार मानवाधिकार समूह की एक नई रिपोर्ट में पाया गया है कि उत्तर कोरिया ने पिछले दशक में के-पॉप वीडियो देखने या वितरित करने के लिए कम से कम सात लोगों को सार्वजनिक रूप से मार डाला है। रिपोर्ट ट्रांजिशनल जस्टिस वर्किंग ग्रुप द्वारा जारी की गई थी और यह उत्तर कोरिया के लगभग 700 लोगों का इंटरव्यू लिया है जो वहां से भाग कर आए हैं। रिपोर्ट ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की खुलेआम धमकी की गवाही की ओर इशारा किया है और कहा गया है कि साउथ कोरिया के ड्रामा को देखना अपराधों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडन ने कैरोलिन कैनेडी, मिशेल क्वान को राजदूत के तौर पर नामित किया

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि किम जोंग-उन ने के-पॉप को "कैंसर" की संज्ञा दी है। किम जोंग उन के आदेश में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया की म्यूजिक और टीवी सीरियल्स हमारे देश की पोशाक, हेयर स्टाइल, भाषा और व्यवहार को भ्रष्ट बना रही है। दिसंबर में ही इससे संबंधित एक कानून लाया गया था जिसमें दक्षिण कोरिया के किसी भी एंटरटेनमेंट को देखने पर लेबर कैंप में 15 साल की कैद की सजा हो सकती है। पहले यह अधिकतम सजा केवल 5 साल की थी। इतना ही नहीं, इन पेन ड्राइव्स की तस्करी में शामिल लोगों को पकड़े जाने पर मौत की सजा देने का प्रावधान है।

क्या है के-पॉप

दक्षिण कोरिया के कोरियन पॉप को आम बोलचाल की भाषा में के-पॉप के नाम से जाना जाता है। मुख्य रूप से वेस्टर्न म्यूजिक पर बेस्ड के-पॉप में अब कई सारे डांस मूव्स और म्यूजिक स्टाइल आ मिले हैं। इस कारण दक्षिण कोरिया के इस पॉप म्यूजिक के पूरी दुनिया में दीवाने मिलेंगे। भाषा-खानपान-संस्कृति आदि में समानता होने के कारण उत्तर कोरियाई लोग के-पॉप को खूब पसंद भी करते हैं।  

प्रमुख खबरें

डायबिटीज मरीज अंजीर का सेवन कर सकते हैं क्या? जानें एक्सपर्ट की राय

CM Atishi को मनोज तिवारी ने लिखा पत्र, पूछा- क्यों वापस ली गई शराब नीति, कितने का हुआ नुकसान?

आपकी कार के बराबर मेरी मां का घर, मोदी की बात सुन ओबामा भी रह गए हैरान

जब तक बीजेपी है तब तक आरक्षण को कोई छू नहीं सकता, राहुल गांधी के बयान पर बोले अमित शाह