स्थाई लेखा संख्या यानी पैन कार्ड पूरे भारत में दस अंकीय वर्णात्मक संख्या वाला पहचान दस्तावेज है जो आयकर विभाग द्वारा लेमिनेटिड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। इसकी एक खास बात है कि यह पता या स्थान परिवर्तन के साथ नहीं बदलता है जहां आप का नया निर्धारण किया जा रहा है। वहीं, पैन संबंधी सूचना प्राप्त करने के लिए आयकर विभाग ने कुछ लोगों या संस्थाओं को प्राधिकृत किया है, जिनके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति या संस्था इसका उपयोग या विवरण हासिल नहीं कर सकता है।
कहना न होगा कि यदि आपको कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाना है तो आपके पास इसके लिए कई तरह के दस्तावेज होने जरूरी होते हैं, जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई अन्य दस्तावेज की तरह ही आर्थिक मामलों में पैन कार्ड भी जरूरी हैं। क्योंकि यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके कई काम अटक भी सकते हैं। खासकर बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न फाइल करना हो आदि।
इस प्रकार के कई कामों के लिए आपको पैन कार्ड जरूरी होता है। इसलिए यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आप इसे अविलम्ब बनवा लें। क्योंकि जिंदगी के सही आर्थिक संचालन के लिए पैन कार्ड को बनवाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसके पास होने से आपके कई काम आसानी पूर्वक हो जाते हैं।
इसलिए आज यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि जानिए कि पैन कार्ड आपके किन-किन कामों के लिए जरूरी होता है-
पहला, पैन कार्ड की जरूरत आपको कई कामों में पड़ती है जिसमें से एक है संपत्ति खरीदने-बेचने में। क्योंकि यदि आप अपनी कोई प्रॉपर्टी खरीद या बेच रहे हैं और उस संपत्ति की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही पड़ती है, क्योंकि यह अनिवार्य है। इसलिए आपको संपत्ति खरीदते-बेचते समय रजिस्ट्री के दौरान पैन कार्ड चाहिए होता है।
दूसरा, यदि आप किसी बैंक से कर्ज (लोन) लेना चाहते हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, यहां पर आपको सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है। इसलिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस दस्तावेज को पहले ही बनवा लेना चाहिए। अन्यथा आपको लोन नहीं मिल पाएगा।
तीसरा, यदि आप बैंक में अपना खाता खुलवा रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड जरूर होना चाहिए। क्योंकि यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आपको दिक्कत आ सकती है। अब तो हर तरह के बैंक खाते में पैन कार्ड का अपडेट होना जरूरी बना दिया गया है। वहीं, यदि आप 50 हजार रुपये से ज्यादा अपने बैंक खाते में कैश काउंटर से जमा करवाते हैं, तो भी कई बैंक आपसे पैन कार्ड मांगते हैं। इसलिए पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है।
चतुर्थ, यदि आप नौकरीपेशा हैं या कोई कंपनी जॉइन करने जा रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। क्योंकि, यदि आप टैक्स के दायरे में आते हैं तो आपको इनकम टैक्स फाइल करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। वहीं, कंपनियां अपने कर्मचारी के जॉइन करने पर पैन कार्ड मांगती हैं। इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसे अविलम्ब बनवा लें।
आपको पता होना चाहिए कि पैन कार्ड अब बड़े काम की चीज हो चुका है। क्योंकि इससे आपकी वित्तीय हैसियत के बारे में भी पता चल जाता है। और भी कई कार्य हैं, जहां पर पैन कार्ड आपकी मुश्किलें चुटकियों में हल कर देता है। उनके बारे में समय के साथ आप जान जाएंगे। या फिर आय कर विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी आप पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों में भी इसके अनुप्रयोग के बारे में निर्देश दिए होते हैं। फुर्सत में उन पर हमें गौर करना चाहिए।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार