Pakistan के इस इमाम ने ऐसा क्या कह दिया, भड़कते हुए इटली PM मेलोनी ने बोरिया-बिस्तर बांध दफा होने का दे दिया आदेश

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2024

पाकिस्तान से आकर इटली में रहने वाले एक इमाम ने अपने जहरीले बयानों से जॉर्जिया मेलोनी की सरकार को परेशान कर रखा था। फिर क्या था। इटली की पीएम ने कट्टरपंथी इमाम को देश से निकालने का फैसला दे दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी इमाम का निवास परमिट भी हमेशा हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया। दरअसल, पाकिस्तान का कट्टरपंथी मौलाना जिसकी जुबान से सिर्फ और सिर्फ जहरीली तकरीरें निकलती थी। जो कट्टरपंथी सोच का सबसे बड़ा ठेकेदार था। जो हमास जैसे आतंकी गुट को फ्रीडम फाइटर बताता है। जिसने इजरायल को हत्यारा और अमेरिका को आतंकी करार दिया। इटली में रहने वाले पाकिस्तानी इमाम को इटली की पीएम मेलोनी ने देश निकाला का आदेश दे दिया। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan से आजादी की जंग, BLA ने 20 लोगों को खड़ा कर गोलियों से भूना

इस इमाम का नाम जुल्फिकार खान है, जिसकी पैदाइश तो पाकिस्तान की है। लेकिन बीते कई सालों से वो इटली के बोलोग्ना शहर में रहता था। लेकिन हाल ही में इस कट्टर मौलाना पर मेलोनी सरकार का हंटर चल गया और देश से निकालने का फरमान जारी हो गया। इमाम जुल्फिकार खान आतंकी सगठन हमास का कट्टर समर्थक है। इस इमाम ने गाजा जंग को लेकर कई आपत्तिजनक वीडियो भी डाले। जुल्फिकार खान ने इजरायल और अमेरिका को हत्यारा करार दिया। इतना ही नहीं इस कट्टर मौलाना ने इटली सरकार के खिलाफ भी जहर उगला। 8 अक्टूबर को मेलोनी सरकार ने जुल्फिकार को देश से निकालने का आदेश दिया। इटली से निकालने के साथ ही जुल्फिकार का निवास परमिट भी रद्द किया गया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले को किया नाकाम

54 साल का कट्टरपंथी इमाम जुल्फिकार खान पाकिस्तानी नागरिक है। जो साल 1995 में इटली पहुंचा था। पहले तो ये कट्टरपंथी इमाम इस्लाम की बातें करता था। लेकिन धीरे धीरे ये इटली सरकार के लिए नासूर बनता गया। वो मुसलमानों द्वारा सरकारी टैक्स का भुगतान करने का विरोध करने की वकालत करना था। दावा करता था कि देश के सारे संसाधन मुस्लिम समुदाय के भीतर ही रहने चाहिए। इसके अलावा उसने समलैंगिकता को एक बीमारी करार दिया और कहा कि  इसे ठीक करने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Taliban ने मांगी BRICS की सदस्यता, रूस-भारत हैरान, रो पड़ेगा पाकिस्तान

लाओस में पीएम मोदी से मुलाकात का ट्रूडो ने किया जिक्र, क्यों कहा- हमें अभी और काम करने की जरूरत

दिल्ली में CM हाउस पर सियासत का हुआ अंत! आतिशी को आवंटित किया गया बंगला, PWD ने सौंपी चाबी

Karnataka Covid scam: कर्नाटक में अब बीजेपी पर जांच की आंच, रिपोर्ट में कई खुलासे