ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया)। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ यहां कम स्कोर वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्टीय मैच मेंचार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। दो दिन पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पूरी टीम दूसरे वनडे में, 37–3 ओवर में 135 रन में सिमट गयी। उसके लिये गुलबदिन नायब ने 51 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 39–2 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाकर हासिल कर लिया।