कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी20 मैचों से हटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2017

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए।टीम अधिकारियों ने पोलार्ड के बाहर होने की पुष्टि की। इससे पहले चोटिल होने के कारण रोन्सफोर्ड बीटन को भी टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टीम ने दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर गंवाए जबकि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी मेजबान टीम ने आसानी से 3-0 से जीत ली।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे जो निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल तेज गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन की जगह लेंगे जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश लौटना पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स