बिहार चुनावों के लिए व्यापारियों ने सामान मंगाना किया शुरू, इस बार भी बंगाल के चंद्रकांता खादी की धूम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

भागलपुर। बिहार का भागलपुर जिला अपने रेशम और खादी के कपड़ों की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां के लोगों का पश्चिम बंगाल के चंद्रकांता खादी के प्रति झुकाव देखते हुए व्यापारियों ने आगामी बिहार चुनावों के लिए सामान मंगाना शुरू कर दिया है। बिहार में 2015 में हुये विधानसभा चुनावों के दौरान चंद्रकांता खादी की जबरदस्त बिक्री हुयी थी, इससे व्यापारी इस बार भी आशा लगो हुए हैं। बिहार में राजनेता और उनके समर्थक बंगाल के हल्की चंद्रकांता खादी से बने धोती, कुर्ता, पायजामा, टोपी, बंडी और गमछा पहनना पसंद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राज्य में “आयाराम गयाराम” की राजनीति जारी, कई नेताओं ने बदला पाला 

भागलपुर, कहलगांव, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, बेगूसराय और बांका के लोगों ने चंद्रकांता खादी के कपड़े मंगाना शुरु कर दिया है। लोग बंगाली कपड़े के लिए भागलपुर खादी ग्राम उद्योग को अपना ऑर्डर दे रहे हैं। व्यापारियों ने विभिन्न रंगों के चंद्रकांता खादी से बने बंडी का भंडारण करना शुरू कर दिया है, जो आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहनते हैं। 

इसे भी पढ़ें: रिया मामले में खुद को बचाने के लिए नीतीश का आशीर्वाद ले रहे हैं 'रॉबिनहुड पांडेय': अधीर 

भागलपुर खादी ग्राम उद्योग के महासचिव वरुण कुमार सिंह ने बंगाल के चंद्रकांता कपड़ों से बने परिधानों की बढ़ती मांग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमने चंद्रकांता का स्टॉक अलग-अलग जिलों में भेजना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भागलपुर के रेशम और खादी वस्त्रों की तुलना में, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में निर्मित हल्की और नरम चंद्रकांता खादी ग्राहकों को अधिक पसंद आती है। सिंह ने कहा कि राजनीति में युवाओं में बंगाल की चंद्रकांता खादी से बनी चीजों की खासी धूम है।

प्रमुख खबरें

Redmi A4 5G भारत में होगा लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये, जानें पूरी डिटेल

UP bypolls: पुलिसकर्मियों पर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, एक्शन में चुनाव आयोग

Putin के के गुरु अलेक्जेंडर डुगिन ने PM मोदी को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखंड और वैदिक भारत पर कह दी बड़ी बात

भारत में Cryptocurrency और Bitcoin वैध या अवैध?