West Bengal STF ने Chennai से संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2024

पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को चेन्नई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से जुड़े होने का आरोप है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। व्यक्ति की पहचान अनवर शेख के रूप में हुई है। वह चेन्नई में राजमिस्त्री का काम करता था। अधिकारी ने बताया, हम उसे कोलकाता वापस ला रहे हैं। आज हमने उसे चेन्नई की एक अदालत में पेश किया, जहां उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शेख का नाम उसी संगठन के गिरफ्तार किए गए पांच लोगों से पूछताछ करने के बाद सामने आया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कंप्यूटर विज्ञान का एक छात्र भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि इन पांचों को पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग आतंकी संगठन के लिए युवाओं को शामिल कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में ‘पार्किंग’ के साथ चार मंजिल वाली इमारतें बनाने की मंजूरी मिली

Modi 3.0 की शपथ के बाद से गुलजार हो रहा शेयर बाजार, PM मोदी बोले- दुनिया में पैदा हुआ उत्साह

त्वरित सुनवाई के संवैधानिक अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया जोर, NIA को देरी के लिए लगाई फटकार

मणिपुर के हालात सुधारने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, कश्मीर पर भी कही बड़ी बात