दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2021

कोलकाता| पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। राज्य में त्योहार शुरू होने से पहले ही लोगों ने बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा पंडालों में जाना शुरू कर दिया है, जिससे संक्रमण के प्रसार को लेकर चिंता बढ़ गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने और घर में ही त्योहार मनाने का आग्रह किया है। विभाग ने एक परामर्श में कहा, कोविड -19 महामारी का खतरा बरकरार है और हमें त्योहार के महीनों में इससे निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: एयर मार्शल अमित देव ने वायुसेना की पश्चिमी कमान का प्रभार संभाला


इस दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। घर के अंदर रहना और त्योहार को ऑनलाइन मनाना बुद्धिमानी होगी। पिछले कुछ दिनों में कोलकाता और उसके आसपास बड़ी संख्या में लोगों को बड़े पंडालों में जाते देखा गया, हालांकि वास्तविक पूजा सोमवार से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

International Day for Tolerance: असहिष्णुता शांति ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी घातक

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव

आतंकवादी अब अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी