प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में स्वागत किया गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद पार्टी संसदीय दल की यह पहली बैठक थी। नयी दिल्ली के संसदीय सौंध स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मोदी के पहुँचने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया।
सांसदों ने बैठक में 'मोदी मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाये। बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री के आने पर भी भाजपा सांसदों ने मेजें थपथपाकर मोदी का स्वागत किया था और 'हर हर मोदी' के नारे लगाये थे। इससे पहले रविवार को भाजपा मुख्यालय पर भी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था।