Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पहनें लाल रंग के आउटफिट, लुक ऐसा कि पति की नहीं हटेगी नजर

By अनन्या मिश्रा | Oct 18, 2024

इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत किया जाएगा। हर सुहागिन महिला के लिए यह व्रत काफी अहम और खास होता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को यह व्रत किया जाता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं और वह नए-नए कपड़े पहनती हैं। करवा चौथ के मौके पर लाल रंग का आउटफिट पहनना शुभ माना जाता है।


ऐसे में अगर आप करवा चौथ के मौके पर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस से टिप्स लेकर अपने लिए लाल रंग का सूट, साड़ी या लहंगा तैयार करवा सकती हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ लेटेस्ट आउटफिट दिखाने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Loofah Using Tips: लूफा का इस तरह से करेंगे इस्तेमाल तो स्किन को नहीं होगी दिक्कत, मिलेगी खिली-खिली त्वचा


कीर्ति सुरेश

किसी भी त्योहार में लाल रंग की बनारसी साड़ी सबसे अच्छा ऑप्शन है। करवा चौथ के मौके पर लाल रंग की साड़ी सबसे बेहतर रहेगी। कीर्ति सुरेश के जैसी गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इस साड़ी को पहनने के साथ आप बालों में जूड़ा बनाकर गजरा भी लगा सकती हैं।


माधुरी दीक्षित

अगर आप सिल्क फैब्रिक का कुछ नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के जैसी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा। साथ ही बालों को सॉफ्ट कर्ल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।


सारा अली खान

अधिकतर महिलाएं करवा चौथ के मौके पर अपनी शादी का लहंगा पहनती हैं। लेकिन अगर आप इस तरह का लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप बाजार से बेहद कम दाम में लहंगा ले सकती हैं। वहीं आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के जौसा लहंगा पहनकर उन्हीं के जैसा मेकअप कर सकती हैं।


दिव्यांका त्रिपाठी

आप भी करवा चौथ के मौके पर पति को इंप्रेस करने के लिए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के जैसा हैवी वर्क वाला सूट भी पहन सकती हैं। करवा चौथ के मौके पर इस तरह के सूट में आपको प्यार लुक मिलेगा। इस सूट के साथ आप बालों में स्लीक स्टाइल का जूड़ा बनाएं औऱ गजरा लगाएं।

 

हंसिका मोटवानी

करवा चौथ के मौके पर सिल्क फैब्रिक का शरारा सूट भी पहन सकती हैं। आप इसके लिए हंसिका मोटवानी के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। सिल्क फैब्रिक सूट के साथ शिपॉन दुपट्टा कैरी करें। इसके साथ ही हाथों में चूड़ी और बिंदी लगाएं।


शिल्पा शेट्टी

इसके अलावा आप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तरह इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी सकती हैं। इसके साथ बॉडी हगिंग स्कर्ट और ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं दुपट्टे को आप केप स्टाइल में कैरी करें। इस आउटफिट के साथ ज्वेलरी और मेकअप का खास ख्याल रखें। 

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते