हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे (कविता)

By डॉ. शंकर सुवन सिंह | Jan 06, 2023

कवि ने इस कविता के माध्यम से समाज के स्वार्थपन पर तंज कसा है यह बताने की कोशिश की है कि कैसे परिस्थितियों के हिसाब मनुष्य की पात्रता बदलती है और आखिर में उसके कर्मों की चर्चा होती है।  


हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे। 

वो अपना काम किये जा रहे थे, हम अपना काम कर रहे थे।। 

वक़्त की आँधियों ने बदला रुख हवाओं का। 

अब वो अपना काम कर रहे थे और हम अपना काम किये जा रहे थे।।  

मैंने बतला दिया उन्हें कि मैं मर भी गया तो मिटूँगा नहीं। 

और मान लो मिट भी गया तो मरूंगा नहीं ।।

हम जिए जा रहे थे और वो मरे जा रहे थे------- 


- डॉ. शंकर सुवन सिंह

वरिष्ठ स्तम्भकार एवं कवि

असिस्टेंट प्रोफेसर

कृषि विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यू.पी)-211007

प्रमुख खबरें

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम