हम चिकित्सा पैनल के संपर्क में लेकिन स्थल में बदलाव का आग्रह नहीं किया: श्रीलंका टीम मैनेजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2023

वायु प्रदूषण के कारण यहां बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले को लेकर अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर महिंदा हेलेनगोडा ने रविवार को कहा कि वे चिकित्सा पैनल के संपर्क में हैं और सोमवार को होने वाले मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का पालन करेंगे। हेलेनगोडा ने हालांकि स्पष्ट किया कि श्रीलंका की टीम ने आईसीसी से सोमवार को होने वाले मुकाबले के स्थल को बदलने का आग्रह नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम श्रीलंका में अपने चिकित्सा पैनल के लगातार संपर्क में हैं। असल में जो प्रोफेसर प्रभारी हैं, वह पहले ही भारत आ चुके हैं। वह एक सम्मेलन के लिए आए थे और टीम डॉक्टर के जरिए हम उनके संपर्क में हैं।’’ हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘बेशक हमारी नजरें सूचकांक पर हैं।

लेकिन बेशक आईसीसी हमारा मार्गदर्शन करेगा और मुझे लगता है कि यहां उनके पास मेडिकल पैनल है और इसलिए वे हमें निर्देश देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम आए तो हमें मास्क पहनने के लिए कहा गया लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि बहर सूचकांक (वायु गुणवत्ता सूचकांक) क्या है और फिर हम फैसला करेंगे।’’ पिछले चार दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक से ऊपर है और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है जिसके बाद श्रीलंकाई टीम को शनिवार को अपना ट्रेनिंग सत्र रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीलंका टीम ने मैच का स्थान बदलने के लिए आईसीसी से अनुरोध किया था, हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘हमने (स्थल) बदलाव का अनुरोध नहीं किया था लेकिन हम आईसीसी से पूछ रहे थे कि क्या होगा क्योंकि जब हम यहां आए तो हमने देखा कि बांग्लादेश टीम ने (अभ्यास) रद्द कर दिया था और हमने बाहर का माहौल देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तो हमने बस उनसे पूछा कि योजना क्या है। उन्होंने कहा कि वे चर्चा करेंगे और फिर वे बताएंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने यहां कुछ उपकरण लगाए हैं और उनके पास जांच के लिए विशेषज्ञ हैं और वे उनकी मदद कर रहे हैं।’’ इस बीच आईसीसी ने जाने माने श्वास रोग विशेषज्ञ रणदीप गुलेरिया की सलाह ली है और वायु प्रदूषण से बचने के लिए पानी का छिड़काव करने तथा ड्रेसिंग रूम में ‘एयर प्यूरिफायर’ (हवा को साफ करने वाले यंत्र) लगाने जैसे कदम उठाए हैं। हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘वह हमें पहले ही सूचित कर चुके हैं कि वे मुकाबले के आयोजन की योजना बना रहे हैं। इसलिए हम वही करेंगे जो आईसीसी कहेगा।

प्रमुख खबरें

CM Yogi ने सुना अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों का दुख दर्द

बातचीत करने नहीं जा रहा, पाकिस्तान SCO बैठक को लेकर जयशंकर का आया बयान

Uttar Pradesh में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे की खींचतान क्या होगा भविष्य?

Amethi Murder Case: पीड़ित परिवार से मिले CM योगी, बोले- अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई