कांग्रेस के आरोप पर बोले प्रमोद सावंत, हमें किसी की कोई जरूरत नहीं, हमारे पास 25 विधायकों का समर्थन

By अनुराग गुप्ता | Jul 11, 2022

पणजी। महाराष्ट्र के बाद गोवा में सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में गोवा बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था क्योंकि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों ने सूरत, गुवाहाटी के बाद गोवा के रिजॉर्ट में भी रणनीतियां तैयार की थीं। मामला अभी शांत पड़ा ही था कि गोवा कांग्रेस में फूट के स्वर उभरने लगे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में भी कांग्रेस विधायक बदलेंगे पाला? विधायक एमबी पाटिल ने कही ये बात 

डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस ने मामले को संभालने के लिए तत्काल प्रभाव से दिगंबर कामत और माइकल लोबो पर दलबदल का आरोप लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, पार्टी ने माइकल लोबो को नेता विपक्ष के पद से हटा दिया। कहा जा रहा है कि माइकल लोबो के साथ कांग्रेस के 5-7 विधायक पाला बदलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में कांग्रेस आलानेतृत्व ने मुकुल वासनिक को गोवा की परिस्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी भेजी है क्योंकि अगर विधायक पाला बदलते हैं तो आलानेतृत्व पर सवाल खड़े होंगे।

इसे भी पढ़ें: गोवा: कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मुझे भाजपा में जाना होता तो मैं चला जाता 

गोवा में है स्थिर सरकार

इसी बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर विधायकों का दलबदल का आरोप लगाने से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें इसकी कोई भी जरूरत नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमें किसी की कोई जरूरत नहीं है। हमारी स्थिर सरकार है। हमारे पास 25 विधायकों का समर्थन है। उनको (कांग्रेस को) कुछ काम नहीं है इसलिए वे यहां आकर भाजपा पर दोष लगाने का नाटक कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?