हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट, CM शिवराज ने कहा- हमें परिणामों से मिल रही है योजनाओं की स्वीकृति

By अनुराग गुप्ता | Nov 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं... आदिवासी भाई-बहनो में प्रचार-प्रसार किया था कि भाजपा आदिवासी विरोधी है। हमने योजनाएं बनाई और उनके (आदिवासियों) सामने रखी। हमने जो योजनाएं बनाई उसकी स्वीकृति परिणामों में मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने चुनाव जीता, भाजपा कैंडीडेट की जमानत जब्त 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है। कांग्रेस के असामाजिक तत्व खुले में रिवाल्वर लेकर घूमे थे। मैंने जब ऐसा कहा तब कमलनाथ कह रहे थे कि मैं हार के डर से ऐसा कह रहा हूं और आज उनके स्वर बदल गए। मैं यही कहूंगा कि सच्चाई स्वीकार करें।

इसे भी पढ़ें: जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर- चेतन बरागटा से 5604 मतों से आगे भाजपा तीसरे नंबर पर

आगे चल रही है भाजपा

आपको बता दें कि लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। जबकि रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के रूझान में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरणी से आगे हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम