शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, खबरों पर न दें ध्यान: फडणवीस

By अनुराग गुप्ता | Sep 21, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन अटल है और हम मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आप सब खबरों पर विश्वास न करें हमारी शिवसेना के साथ बातचीत चल रही है और हम मिलकर काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अगले दो दिन में हो जाएगा भाजपा-शिवसेना सीटों के बंटवारे पर फैसला: उद्धव ठाकरे

सीट फॉर्मूले पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब हम कमजोर थे तब भी हमारी बातचीत आखिरी समय तक चलती थी और हम कोशिश करते थे कि हमारे कार्यकर्ता खुश रहें। हालांकि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। रही गठबंधन की बात तो हम मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और सीट बंटवारे को लेकर अभी भी चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने तेवर तो बहुत दिखाए, पर कर लिया कम सीटों पर समझौता

गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया गया था कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में भाजपा 162 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष 126 सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि मुख्यमंत्री फडणवीस ने इन खबरों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर के दिन चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स