Erandol विधानसभा सीट पर शिवसेना ने Amol Patil को चुनावी रण में उतारा, क्षेत्र में पाटिल समाज का रहा है दबदबा

By Anoop Prajapati | Nov 18, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संग्राम अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। चुनाव आयोग की घोषणा की के अनुसार, पूरे राज्य में वोटिंग 20 नवंबर को होगी। जिसकी मतगणना 23 तारीख को मतगणना की जाएगी। महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा हैं जिनमें से जीत के लिए गठबंधन को 145 सीट का आंकड़ा छूना है। इस बार बहुत कुछ सियासी उलटफेर भी राज्य के लोगों के सामने हुआ है। ऐसे में इस बार के चुनाव खासे दिलचस्प होने वाले हैं और नतीजे शायद उससे भी ज्यादा दिलचस्प। महाराष्ट्र की 16वें नंबर की विधानसभा सीट है एरंडोल सीट। जहाँ से महायुति गुट के शिवसेना ने अमोल पाटिल को टिकट दिया है।


इस विधानसभा सीट पर पिछले कई सालों से सिर्फ पाटिल सरनेम का ही हमेशा से बोलबाला रहा है। फिलहाल इस सीट से शिवसेना के चिमनराव पाटिल विधायक हैं। इससे पहले यह सीट एनसीपी के अन्नासाहेब डॉ. सतीश भास्करराव पाटिल के पास थी। उनसे पहले भी यह सीट शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटिल के पास थी। गुलाब रघुनाथ पाटिल इस विधानसभा सीट पर 1999 और 2004 में जीते थे। 


2019 चुनाव के परिणाम


पिछले विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो चुनावों के दौरान शिवसेना एसएचएस से चिमनराव पाटिल एरंडोल सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। उनके सामने इस सीट पर अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले एनसीपी के अन्नासाहेब डॉ. सतीश भास्करराव पाटिल मैदान में थे। इस चुनाव में चिमनराव को कुल 82650 वोट मिले थे जबकि उनके सबसे निकटमत प्रतिद्वंद्वी डॉ. सतीश को 64648 वोट मिले थे। इनके अलावा तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शिरोले गोविंद एकनाथ रहे। उन्हें इस चुनाव में 24587 वोट मिले थे। शिवसेना एसएचएस के चिमनराव पाटिल ने एनसीपी के डॉ. सतीश को 18002 वोटों से हरा दिया।


जानिए राजनीतिक समीकरण


एरंडोल विधानसभा सीट पर शुरुआत से लेकर अभी तक पाटिल समाज की तूती बोलती हुई आई है। यहां पर जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो यहां सिर्फ पाटिल समाज ही 33 प्रतिशत के आस-पास है। इसके बाद दूसरे नंबर पर यहां मुस्लिम समुदाय है। इस विधानसभा सीट पर करीब साढ़े नौ प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं। इनके बाद इस सीट पर भील और महाजन समुदाय के वोटर्स आते हैं।


अमोल पाटील की जीवनी


महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एरंडोल विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। एरंडोल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यह विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले के अंतर्गत आती है। एरंडोल विधानसभा सीट से 2019 में शिवसेना के चिमण रुपचंद पाटील , 2014 में एनसीपी से डॉ सतीश भास्कर पाटील, उससे पहले 1999,2004 में शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटील और 2009 में शिवसेना के चिमण रुपचंद पाटील ने जीत दर्ज की थी। 


इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अमोल चिमण पाटील और एनसीपी एसपी की ओर से डॉ सतीश भास्कर पाटील चुनावी मैदान में है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 46 वर्षीय अमोल पाटील के पिताजी का नाम चिमणराव पाटील है जो पूर्व में इस सीट से विधायक रह चुके है। उनका निवास स्थल साक्षी बिल्डिंग गजानन हाउसिंग सोसाइटी, परोला जिला जलगांव है। अमोल की पत्नी का नाम मृणाल पाटील है। उनकी पत्नी नौकरी और गृह कार्य करती है। अमोल का व्यवसाय व्यापार और खेती है। अमोल की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने महाराष्ट्र विद्यापीठ जलगांव से बीएसएल किया हुआ है।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप