बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के तहत कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना और चार लेन वाली पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसलों की शुक्रवार को सराहना की।

मंत्रिमंडल ने क्षेत्र में सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बिहार की कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल बिहार में 3,712.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चार लेन की एक्सेस-नियंत्रित पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को भी मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “बिहार की प्रगति को बढ़ावा! कैबिनेट का 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी देना बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की भीड़ कम होगी।

प्रमुख खबरें

एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत, PBKS फ्रेंचाइजी ने मजेदार अंदाज में कसा तंज

BCCI Central Contract: ईशान किशन को नहीं मिलेगी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, करना होगा अभी और इंतजार

Jan Gan Man: Waqf Bill का विरोध कर रहे लोग जरा इस विधेयक के प्रावधानों को यहां पढ़ लें, मन का सारा गुस्सा ठंडा हो जायेगा

साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल कोच ने दिया इस्तीफा, रॉब वाल्टर के कार्यकाल में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन