साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल कोच ने दिया इस्तीफा, रॉब वाल्टर के कार्यकाल में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 01, 2025

साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल कोच ने दिया इस्तीफा, रॉब वाल्टर के कार्यकाल में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे। वाल्टर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। इसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्वीकार कर लिया है। मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने आईसीसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की हालिया सफलताओं में अहम भूमिका निभाई है। 


वाल्टर के कार्यकाल में प्रोटियाज ने 2024 में पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा। बारबाडोस में भारत से हारने के बाद उपविजेता रहे। लगातार आठ जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की टीम भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल खेली। 


वाल्टर के कोच रहते साउथ अफ्रीका 36 वनडे और 31 टी20 मैच खेली। नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। लाहौर में न्यूजीलैंड ने उसे हराया। 


वहीं सीएसए की रिलीज के अनुसार वाल्टर ने कहा कि, प्रोटियाज को कोचिंग देना सम्मान की बात है। हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है उस पर मुझे बेहद गर्व है। इस पूरे सफर में खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय शानदार रहे हैं। हालांकि, अब मेरे लिए टीम से हटने का समय आ गया है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और भी ज्यादा ऊंचाइयों को छुएगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि जल्द ही वाल्टर के उत्तराधिकारी की घोषणा की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत