वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, इराक अमेरिकियों की रक्षा करने में नाकाम रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2019

वाशिंगटन। ईरान समर्थित एक समूह पर हवाई हमले करने से पैदा हुए आक्रोश के एक दिन बाद अमेरिका ने इराक पर वाशिंगटन के हितों की ‘‘रक्षा’’ करने में विफल रहने का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकियों ने किया CAA का समर्थन, PM मोदी के लगाए नारे

रविवार रात को इराक में हुए हमले में कम से कम 25 लड़ाके मारे गए। यह हमला अमेरिका के एक असैन्य ठेकेदार पर गत सप्ताह हुए घातक हमले के जवाब में किया गया। अमेरिका के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि हमने इराक सरकार को कई बार आगाह किया और हमने आमंत्रित अतिथियों के तौर पर हमारी रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए उनके साथ सूचना साझा की।

इसे भी पढ़ें: NRC के साथ मिलकर CAA भारत के मुसलमानों के दर्जे को कर सकता है प्रभावित

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और राजनयिक इराक में वहां की सरकार के आमंत्रण पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है लेकिन उन्होंने ऐसा करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए। हाल के सप्ताहों में इराक में उन अड्डों पर कई हमले हुए जहां अमेरिकी मौजूद थे। अमेरिका ने ईरान समर्थित गुटों को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

 

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में यूसीसी का मकसद केवल राजनीतिक लाभ है: हरीश रावत

तमिलनाडु : पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Prabhasakshi NewsRoom: Adani के खिलाफ केस चलाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी Breon Peace ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान : इमरान खान ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी