क्या परवीन बॉबी की गुमनामी और दर्दनाक मौत की वजह महेश भट्ट थे?

By रेनू तिवारी | Nov 15, 2019

नयी दिल्ली। परवीन बॉबी वो अभिनेत्री थी जिन्होंने 70 के दशक में शानदार नाम कमाया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। बॉलीवुड में साधारण रूप की इमेज से हटकर हिरोइन ग्लैमरस और स्टाइलिश भी दिख सकती है, इसका चलन परवीन बॉबी ही लेकर आयीं थी। रील लाइफ में परवीन की जिंदगी चकाचौंध भरी रही वहीं दूसरी तरह वह अपनी निजी जिंदगी में अंधेरो में जीती थी। अपनी लव लाइफ के कारण परवीन सुर्खियों में बनी रहती थी। उनका बॉलीवुड में पहला अफेयर कबीर बेदी से रहा उसके बाद वह निर्देशक महेश भट्ट के साथ रिश्ते में आई। महेश के साथ उनकी लव स्टोरी काफी लंबी चली। दोनों के प्यार के किस्से  मुंबई गरियारों की हवा में तैरा करते थे लेकिन इस स्टोरी का अंत बेहद दर्दनाक था। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर का क्या आपने देखा है ऐसा अंदाज? 

महेश भट्ट ने फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने परवीन की भयानक मौत पर दुख जताया था। परवीन बॉबी कबीर बेदी से ब्रेकअप के बाद महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में आयी। महेश पहले से शादीशुदा थे लेकिन दोनों एक-दूसरे से प्यार करते जिसके कारण महेश अपनी पत्नी को छोड़ कर परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे। करीब दो साल तक दोनों साथ रहे लेकिन एक दिन अचानक यह पता चला कि परवीन को एक मानसिक बीमारी है जिसके कारण वह कई बार बहुत ही खराब व्यवहार करने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: भुलभुलैया की सीक्वल में नजर आएंगी अभिनेत्री तब्बू

इस बीमारी का पता लगने के बाद महेश अच्छे से अच्छे अस्पताल में परवीन को लेकर गये जहां डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी को ठीक करने के लिए बिजली के झटके देने होंने। महेश ने बिजली के झटके देने से इंकार कर दिया। परवीन की हालत लगातार खराब होती जा रही थी कई फिल्मों को भी उन्होंने छोड़ दिया था, इस दौरान परवीन का वजन काफी बढ़ गया था। लोग परवीन की इस हालत का जिम्मेदार महेश भट्ट को मान रहे थे। परवीन बॉली की हालत लगातार खराब होती जा रही थी परवीन ने इस दौरान अमिताभ बच्चन पर भी जान से मारने के आरोप लगाए थे। परवीन को जब महेश भट्ट दवा खिलाते थे तो परवीर पहले उनको दवा खाने के लिए कहती थी, परवीन को लगता था कि महेश भट्ट उन्हें कही जहर न दें दे। दिन पर दिन हालात खराब होते जा रहे थे परवीन को छोड़कर एक दिन महेश अपनी पत्नी के पास वापस लौट गये।

परवीन बिलकुल अकेली हो गई और कुछ दिन बाद परवीन की दर्दनाक मौत का सच सबके सामने आया। परवीन बॉबी की संदिग्ध मौत के बाद भी महेश भट्ट की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया गया था।

प्रमुख खबरें

मां को घर में बंद करके बेटा चला गया शहर, भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला की मौत

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर