Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ में एसटीएफ की हिरासत में वांछित आरोपी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के एक वांछित आरोपी की रविवार अपराह्न पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं मृतक के परिजनों ने राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) पर हत्या का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि संगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव का रहने वाला अजय सिंह उर्फ शक्ति सिंह (42) एनडीपीएस अधिनियम के मुकदमे में वांछित था, जिसको एसटीएफ की टीम उसके घर से हिरासत में लेकर लखनऊ जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि लालगंज पहुंचने पर शक्ति सिंह की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने आरोपी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक हृदय रोग से पीड़ित था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा