जसप्रीत बुमराह को रवि शास्त्री ने किया अलर्ट, वर्कलोड को लेकर पूर्व कोच ने कही ये बात

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 27, 2025

 जसप्रीत बुमराह को रवि शास्त्री ने किया अलर्ट, वर्कलोड को लेकर पूर्व कोच ने कही ये बात

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को लेकर खास अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टॉप तेज गेंदबाज को दो मैच के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि पूरे आराम के लिए मैच चुनने की आजादी दी जानी चाहिए। भारत 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे। स्टार गेंदबाज ने मौजूदा इंडियन आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। 


आईसीसी समीक्षा में शास्त्री ने कहा कि मैं बुमराह के साथ सतर्क रहूंगा। मैं उसे एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने कहा कि, आदर्श रूप से उसे चार खेलने दें। अगर वह शानदार शुरूआत करता है तो आप उसे पांच मैच खिलाने के लिए ललचाओगे। लेकिन ये उसके शरीर पर निर्भर करता है। इस महान क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह को ये तय करने की छूट दी जानी चाहिए कि वह कौन सा मैच छोड़ता चाहता है। उन्होंने कहा कि उसे ये कहते का पहला मौका दिया जाना चाहिए कि हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है। एक ब्रेक से मदद मिलेगी। उसे वह ब्रेक दें। उन्होंने कहा कि बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की पूरी तरह से फिट भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी निश्चित रूप से इंग्लैंड को परेशान करेगी। 


शमी की अनुपलब्धता, पांचवें टेस्ट में बुमराह का चोटिल होना और सिराज की खराब फॉर्म के कारण भारत बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-3 से हार गया। सिराज ने तब से गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में शानदार वापसी की है। शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं तो वे इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो ये एक बेहतरीन शीर्ष स्तर का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है। और सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ है उसकी गति बहुत अच्छी है और वह हर मैच में अच्छा खेल रहा है। इंग्लैंड के आने से पहले भारत के दृष्टिकोण से ये एकदम सही है। 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध, पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन

Meat And Liquor Shops Shut Down | अयोध्या के राम पथ पर मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी, व्यापारी की मांग इन्हें दूसरी जगह लगाया जाए

Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी व्रत से भक्त होंगे रोग मुक्त

संभल के CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, विवादित बयानों के मामले में निरस्त हुई क्लीन चिट