Lauki Dosa Recipe: वीकेंड पर ट्राई करना चाहती हैं नई रेसिपी तो ट्राई करें लौकी का डोसा, सेहत के साथ मिलेगा स्वाद

By अनन्या मिश्रा | Sep 30, 2023

अगर आप भी इस वीकेंड कुछ खास डिश बनाना चाहते हैं, तो लौकी का डोसा बना सकते हैं। बता दें कि यह डिश हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी होती है। साथ ही आप कुछ हटकर ट्राई भी कर पाएंगी। इस डिश को बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन इस वीकेंड पर आप इस कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं, तो इस डिश को ट्राई कर सकती हैं। लौकी का डोसा आप बेहद आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। वहीं वेट लॉस की डाइट में भी आप इसे शामिल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं लौकी डोसा बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में...


लौकी डोसा बनाने की सामग्री

मूंग दाल

चावल

लौकी

हरा धनिया

हरी मिर्च

अदरक

इसे भी पढ़ें: Ganesh Chturthi 2023: गणेशोत्सव पर बनाएं स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन व्यंजन, ट्राई करें आसान रेसिपी


लौकी डोसा बनाने की रेसिपी

आपको सबसे पहले एक कप मूंग दाल और 1 चम्मच चावल को करीब 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है। वहीं लौकी के टुकड़े, हरा धनिया, हरा मिर्च और अदरक डालें। फिर इन सारी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करके एक बैटर तैयार कर लें। अब एक पैन में थोड़ा सा तेल लगाकर इसमें ऑयल फैला लें। अब पैन पर बैटर डालकर फैला दें। इसको पकाकर गर्मागर्म परोसें। इस तरह से लौकी डोसा बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इसे हरी चटनी और नारियल चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं। यह खाने में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है।


बता दें कि लौकी में पानी की मात्रा अधिक होती है। वहीं गर्मियों में यह आपके शरीर को ठंडा रखती है। लौकी के सेवन से हमारे शरीर को कई अन्य फायदे भी होते हैं। लौकी से सेवन से आप स्ट्रेस फ्री रह सकते हैं और इससे बीपी भी कंट्रोल में रहता है। अगर आप अनिद्री जैसी समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको अपनी डाइट में लौकी शामिल करनी चाहिए। यह आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाती है। 

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती