By अनन्या मिश्रा | Mar 21, 2025
प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट
अगर आप हल्दी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो आपको प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट वियर करना चाहिए। इसमें आपका लुक बहुत खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के सूट में प्रिंट करके डिजाइन है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 1,500 से 3,000 तक की कीमत में इस तरह का सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आपको मिरर वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी वर्क 3 पीस सूट
आप संगीत सेरेमनी में इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट वियर कर सकती हैं। इस सूट में बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी का वर्क किया गया है। इस सूट को वियर करने से आपको रॉयल लुक मिलेगा। आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से 2,000 रुपए तक में इस तरह का सूट ले सकती हैं। इस सूट के साथ आपको चोकर या फिर सिंपल-सी चैन टाइप नेकलेस वियर करना चाहिए। यह आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।
ऑर्गेंजा 3 पीस सूट
बता दें कि न्यू लुक पाने के लिए आप ऑर्गेंजा वाला 3 पीस सूट स्टाइल कर सकते हैं। आप इस तरह के सूट को मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस सूट में आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा। ऑनलाइन के अलावा मार्केट से भी आप इस तरह का सूट सिर्फ 2,000 रुपए तक में ले सकती हैं। इस सूट के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर करनी चाहिए। वहीं अगर आप कुछ लाइट कलर का सूट पहनने का सोच रही हैं और भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो इस तरह के 3 पीस सूट को वियर कर सकती हैं।