Suit Designs: फैमिली फंक्शन में अपने लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो वियर करें ये थ्री पीस सूट, आप पर टिकेगी हर नजर

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 21, 2025

Suit Designs: फैमिली फंक्शन में अपने लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो वियर करें ये थ्री पीस सूट, आप पर टिकेगी हर नजर
शादी से पहले संगीत, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होती है। इन सारे फंक्शन में महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग नजर आना चाहती हैं। इसके लिए महिलाएं सबसे अच्छे आउटफिट का चुनाव करती हैं। ऐसे में अगर आप भी हल्दी, मेहंदी और संगीत आदि के फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो आपको थ्री पीस सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले थ्री पीस सूट दिखाने जा रहे हैं, जो कि वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इन सूट को स्टाइल करने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।


प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट

अगर आप हल्दी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो आपको प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट वियर करना चाहिए। इसमें आपका लुक बहुत खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के सूट में प्रिंट करके डिजाइन है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 1,500 से 3,000 तक की कीमत में इस तरह का सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आपको मिरर वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: White Hair: कम उम्र में सफेद बालों की समस्या ने कर दिया है परेशान तो ट्राई करें ये नु्स्खा, मजबूत होंगे बाल 


एम्ब्रॉयडरी वर्क 3 पीस सूट

आप संगीत सेरेमनी में इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट वियर कर सकती हैं। इस सूट में बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी का वर्क किया गया है। इस सूट को वियर करने से आपको रॉयल लुक मिलेगा। आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से 2,000 रुपए तक में इस तरह का सूट ले सकती हैं। इस सूट के साथ आपको चोकर या फिर सिंपल-सी चैन टाइप नेकलेस वियर करना चाहिए। यह आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।


ऑर्गेंजा 3 पीस सूट

बता दें कि न्यू लुक पाने के लिए आप ऑर्गेंजा वाला 3 पीस सूट स्टाइल कर सकते हैं। आप इस तरह के सूट को मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस सूट में आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा। ऑनलाइन के अलावा मार्केट से भी आप इस तरह का सूट सिर्फ 2,000 रुपए तक में ले सकती हैं। इस सूट के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर करनी चाहिए। वहीं अगर आप कुछ लाइट कलर का सूट पहनने का सोच रही हैं और भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो इस तरह के 3 पीस सूट को वियर कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

मप्र के स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों ने गर्भवती महिला को दो बार लौटाया, नवजात की मौत

अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ: एमबीबीएस/बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार